ETV Bharat / state

Target killing of BJP leaders in CG: भाजपा नेताओं को टारगेट करके हो रही हत्या: केदार कश्यप

बस्तर संभाग के बस्तर, उसूर, नारायणपुर और बारसुर में एक महीने के अंतराल में हुई भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या के विरोध में जिला भाजपा नारायणपुर ने रविवार को नगर के जयस्तंभ चौक पर मौन धरना दिया और मशाल रैली निकाली. राजधानी रायपुर में भी विरोध स्वरूप रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए. bjp torch rally raipur

Target killing of BJP leaders in CG
राजधानी रायपुर में निकाली गई मशाल रैली
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:10 AM IST

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की 'टारगेट किलिंग'

नारायणपुर/रायपुर: जिला भाजपा नारायणपुर की ओर से रविवार को नगर के जयस्तंभ चौक पर भाजपा नेता बुधराम कटराम, नीलकंठ कक्केम, सागर साहू और रामधर अलामी की निर्मम हत्या को राज्य सरकार की विफलता बताते हुए विरोध में मौन धरना देकर मशाल रैली निकाली गई. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकालकर हत्याओं को साजिश करार दिया. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

सुनियोजित ढंग से हो रही भाजपा नेताओं की 'टारगेट किलिंग': मीडिया को दिए बयान में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "भूपेश सरकार की अकर्मण्यता के चलते बस्तर सहित पूरे प्रदेश मे कानून व्यवस्था चरमरा गई है. लगातार सुनियोजित ढंग से भाजपा नेताओं को टारगेट कर उनकी निर्मम हत्या हो रही है. कांग्रेस सरकार की चुप्पी कहीं न कहीं गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है." कहा "कांग्रेस सरकार के इशारे पर बस्तर संभाग के अनेक पूर्व जनप्रतिनिधि और नेताओं की सुरक्षा कहीं कम की जा रही है तो कहीं हटा दी गई है."

Naxalite Attack on Politicians: जानिए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में कब कब राजनीतिक दल के नेताओं को बनाया निशाना

शुक्रवार को हुई थी सागर साहू की हत्या: नारायणपुर जिले में शुक्रवार, 10 फरवरी की रात नक्सलियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया था. जगदलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास था. नारायणपुर के बीजेपी नेता सागर साहू की घटना सुनकर जेपी नड्डा बीजेपी नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि देने नारायणपुर पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केदार कश्यप और महेश जांगड़ा भी थे.


राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में निकाली गई आक्रोश रैली : भाजपा नेताओं की लगातार हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि "प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले ही बेहद दयनीय थी, अब प्रदेश सरकार की सह पर टार्गेट किसलिंग करके डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है. आगामी चुनावों में सर पर खड़ी हार को टालने के लिए कांग्रेस सरकार एन केन प्रकारेण हर हथकंडे अपनाने पर आमादा है." भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की 'टारगेट किलिंग'

नारायणपुर/रायपुर: जिला भाजपा नारायणपुर की ओर से रविवार को नगर के जयस्तंभ चौक पर भाजपा नेता बुधराम कटराम, नीलकंठ कक्केम, सागर साहू और रामधर अलामी की निर्मम हत्या को राज्य सरकार की विफलता बताते हुए विरोध में मौन धरना देकर मशाल रैली निकाली गई. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकालकर हत्याओं को साजिश करार दिया. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

सुनियोजित ढंग से हो रही भाजपा नेताओं की 'टारगेट किलिंग': मीडिया को दिए बयान में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "भूपेश सरकार की अकर्मण्यता के चलते बस्तर सहित पूरे प्रदेश मे कानून व्यवस्था चरमरा गई है. लगातार सुनियोजित ढंग से भाजपा नेताओं को टारगेट कर उनकी निर्मम हत्या हो रही है. कांग्रेस सरकार की चुप्पी कहीं न कहीं गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है." कहा "कांग्रेस सरकार के इशारे पर बस्तर संभाग के अनेक पूर्व जनप्रतिनिधि और नेताओं की सुरक्षा कहीं कम की जा रही है तो कहीं हटा दी गई है."

Naxalite Attack on Politicians: जानिए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में कब कब राजनीतिक दल के नेताओं को बनाया निशाना

शुक्रवार को हुई थी सागर साहू की हत्या: नारायणपुर जिले में शुक्रवार, 10 फरवरी की रात नक्सलियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया था. जगदलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास था. नारायणपुर के बीजेपी नेता सागर साहू की घटना सुनकर जेपी नड्डा बीजेपी नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि देने नारायणपुर पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केदार कश्यप और महेश जांगड़ा भी थे.


राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में निकाली गई आक्रोश रैली : भाजपा नेताओं की लगातार हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि "प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले ही बेहद दयनीय थी, अब प्रदेश सरकार की सह पर टार्गेट किसलिंग करके डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है. आगामी चुनावों में सर पर खड़ी हार को टालने के लिए कांग्रेस सरकार एन केन प्रकारेण हर हथकंडे अपनाने पर आमादा है." भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.