नारायणपुर: नक्सलियों ने नारायणपुर में सुरक्षा बल और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 2 IED प्लांट किया था. BDS की टीम ने 2 IED बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है. एड़का थाना क्षेत्र गोर्रा गांव में आईईडी डिफ्यूज किया गया है. सोमवार को गोर्रा गांव के मार्ग में नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई की. Maoists threw pamphlets in Narayanpur पुलिस अधीक्षक ने रोड को क्लियर करने के लिए डीआरजी नारायणपुर, जिला पुलिस बल और BDS टीम को रवाना किया.Security forces recover IED bomb in Narayanpur
ढाई ढाई किलो के IED बरामद: नारायणपुर एएसपी हेम सागर सिदार ने बताया कि ''नारायणपुर जिले के एड़का थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि गोर्रा गांव में नक्सलियों ने कुछ पॉम्प्लेट फेंके हैं. सूचना पर एहतियातन टीम को रवाना किया गया था. इस टीम ने क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान दो ढाई ढाई किलो के IED बरामद किए. BDS की टीम को मौके पर बुलाकर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए आईईडी को नष्ट कराया गया है."
नक्सलियों ने गोंडी में जारी किया पर्चा: नक्सलियों ने पर्चे में लिखा कि रावघाट खदान को बंद करना है, किसकोडो एरिया को मजबूत करना है.Maoists threw pamphlets in Narayanpur 15 अक्टूबर की मुठभेड़ का विरोध करते हैं. अत्याचार को बंद करना है. जल जंगल जमीन के लिए लड़ना है. अर्रा कैम्प को हटाना है. पीएलजी के टीसीओसी को तेज करना है. जन आंदोलन को तेज करते हुए जनता की सरकार को मजबूत करना है.
7 जनवरी को भी नक्सलियों ने जवानों को निशाने बनाते हुए छत्तीसगढ़ के बीजपुर में 25 किलो का आईईडी बम लगाया था. जवानों ने आईईडी बरामद कर लिया है. सुरक्षाबलों ने मिरतुर थाना क्षेत्र से आईईडी बरामद किया. नक्सलियों ने बेचापाल एतेपाल मार्ग के बीच में बड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी प्लांट किया था.Security forces recover IED bomb in Narayanpur