नारायणपुर: सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस अधिकारी के निर्देश पर डीआरजी, छत्तीसगढ़ पुलिस, एसटीएफ और आईटीबीपी के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. नारायणपुर पुलिस ने दस हजार के इनामी सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की ओर से नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 19 मई को थाना कुरूषनार से गुमियाबेड़ा तक सर्चिंग अभियान चलाया गया. ड्यूटी के दौरान पुलिस पार्टी ने चेकिंग पाइंट लगाकर कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान ग्राम जिवलापदर झारावाही की ओर से मोटर सायकल में आ रहे व्यक्ति का वाहन चेक किया गया. बाइक के टूलबॉक्स से दो डेटोनेटर और डिक्की से 8 बैटरी सेल और 40 मीटर बिजली वायर मिला.
दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
पूछताछ में सामने आया सच
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रामलाल नेताम निवासी ईरपानार पारा बताया. वह जन मिलिशिया सदस्य के तौर पर नक्सली संगठन के साथ काम कर रहा है. 10 अप्रैल को कोषा सेंटर टेकरी के पास आईईडी लगाने की घटना और नक्सलियों के साथ कई स्थानों पर आईईडी लगाने की घटना को अंजाम दिया है.
सिलगेर में पुलिस कैंप पर हमला: ग्रामीणों ने 3 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया
इनामी नक्सली गिरफ्तार
कोहकामेटा जिला बल और डीआरजी के जवानों ने नारायणपुर में हुंगा उर्फ उमा राम पोटाई को गिरफ्तार किया है. वह जनताना सरकार सदस्य के रूप में काम कर रहा था. उसे नारायणपुर में तलब कर बुलाया गया था. नारायणपुर आने के बाद पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कोहकामेटा से इरकभट्टी मार्ग में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था. उसने बम विस्फोट की घटना को भी अंजाम दिया था जिसमें आईटीबीपी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. उस पर 10 हजार का इनाम घोषित था.