नारायणपुर: नारायणपुर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 203 जोड़ों का शनिवार को सामूहिक विवाह कराया. इस मौके पर विधायक चंदन कश्यप ने पहुंचकर नवजोड़ों को आशिर्वाद दिया. जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में शनिवार को 203 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे. इस मौके पर स्थानीय विधायक चंदन कश्यप भी मौजूद रहे. उन्होंने सामूहिक विवाह में शामिल नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. विधायक ने कहा "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत आज 203 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है."
यह भी पढ़ें: Surajpur news : शादी के दिन लड़के ने किया 5 लाख का डिमांड, नहीं मिला पैसा तो शादी से किया इंकार
शादी में निभाए गए सभी रस्म: इस सामूहिक विवाह समारोह में वर वधू की सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी की रस्म अदा की गई.कार्यक्रम स्थल में एक दिन पहले ही नव विवाहित वर-वधू को बुलाया गया था. शाम से लेकर सुबह तक रस्म अदा की गई. गाजे-बाजे के साथ लोगों ने डांस किया.
यह भी पढ़ें: chhattisgarh bjp leaders रायपुर पुलिस कार्यालय तक भाजपा नेताओं का पैदल मार्च
नवविवाहितों ने सरकार को दिया धन्यवाद: विवाह के बाद जोड़ों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस दौरान जोड़े एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते नजर आए. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रर्वे ने बताया कि "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में 203 जोड़ों का शादी संपन्न कराया गया. साथ ही उन्हें मंगलसूत्र, बर्तन सहित कई घरेलू सामान भी दिया गया.