नारायणपुर: साथी समाज सेवी संस्था के कर्मचारियों की कोशिश रंग लाई है. अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम ताड़ोनार से गर्भवती महिला को डोला से एंबुलेंस तक पहुंचाया. मोटरबाइक एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिर हालत बिगड़ने पर धौड़ाई से महतारी 102 से जिला अस्पताल रेफर किया गया. मल्टी सेक्टर नारायणपुर परियोजनान्तर्गत सेक्टर धौड़ाई के आश्रित ग्राम ताडोनार जोकि सेक्टर मुख्यालय धौड़ाई से 22 किलोमीटर दूरी पर है. यह इलाका सवेंदनशील के साथ ही गांव तक पहुंचने के लिए वर्तमान में सड़क निर्माणाधीन है. 5 से 6 किलोमीटर जंगल, पहाड़ से होते हुए गांव पहुंचना सम्भव होता है.
नहर में गर्भवती महिला की पानी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान आए थे मिर्गी के दौरे
नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ सहित अंदरुनी क्षेत्रों में साथी समाज सेवी संस्था विगत 2012 से कार्य कर रही है. जो मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं 0 से 5 वर्ष एवं नवजात बच्चों के लिए कार्य कर रहे हैं. टीकाकरण सत्र आयोजन के दौरान सोनारी का गर्भवती चिन्हांकन एवं पंजीयन करके स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा टी.टी. का टीका लगाया गया.
जिसकी LMP की संभावित प्रसव तिथि सुनिश्चित की गई. साथी समाज सेवी संस्था के कर्मचारी तब से प्रतिमाह ग्राम भ्रमण कर सोनारी से नियमित सम्पर्क करते हुए आयरन, कैल्शियम की गोली खाने समय पर भोजन करने, आराम करने और नियमित गर्भ जांच करवाने के लिए काउन्सलर की ओर से परामर्श दिया जाने लगा. अंतिम परामर्श सोनोग्राफी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. लेकिन सोनोग्राफी नहीं हो पाई तो उन्हें समय दिया गया था.