नारायणपुर: अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान गंभीर है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.
पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पांच से भी अधिक नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने पुष्टि की है. फिलहाल, मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और मौके पर सर्चिंग जारी है.
- सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से एक 312 बोर, 315 बोर की बंदूक और एक मशीनगन (कारबाईन) व बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.
- नारायणपुर के अकाबेडा से घायल जवानों को एयर लिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने भी पुष्टि की है. मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान भी घायल हुए हैं.
- जिले के ओरछा थाने से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित धुरबेड़ा गांव के पास जंगल में सुबह 6 बजे नक्सलियों से आमना-सामना हुआ. मौके से भारी मात्रा में हथियारों के साथ पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
ये हुए घायल
राजू नेताम
सोमारू
नक्सलियों की मांद में घुसे जवान-
- बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पहुंची थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस की टीम ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.
- अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की गई.