नारायणपुर: कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया गया है. इस वजह से गरीब, मजदूर तबके के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. गरीब परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी लाॅक डाउन हो चुका है और क्षेत्रों में धारा 144 लगी हुई है, जिससे इस समय लोगों का घर से निकलना मना है.
ऐसे समय में जो मजदूर वर्ग के लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा नारायणपुर के कार्यकर्ताओं ने नगरीय और ग्रामीणों क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेते जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने की ठानी है. भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने नारायणपुर शहर मंडल, नारायणपुर ग्रामीण मंडल और ओरछा मंडल को 10 जोन में विभाजित कर कोरोना आपदा में जनसहयोग कर लोगों को जरूरी समान दान कर रहे हैं.
भाजपा नेता प्रभुलाल दुग्गा ने ठेले में राशन लेकर घर-घर जाकर दिव्यांग,विधवा,वृद्धा महिलाएं आदि को चावल, दाल, आलू, प्याज, टमाटर, खाद्यान्न सामग्री वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों को अपील की अपने घरों पर ही रहे ,लोगों से सोशल डिस्टेंस दूरी बना कर रहे. इसके साथ ही मास्क का उपयोग करें घर में रहें और स्वस्थ रहें.