ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच नारायणपुर जिला अस्पताल में पानी का संकट - नारायणपुर जिला अस्पताल

नारायणपुर जिला अस्पताल में पानी सप्लाई बंद होने से मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है. सिविल सर्जन छुट्टी में जाने की बात कही जा रही है. इसके बाद अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है जो मरीजों और परिजनों की परेशानी दूर कर सके. मजबूरी के मारे मरीज और उनके परिजन अस्पताल के बाहर से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं.

Narayanpur District Hospital
नारायणपुर जिला अस्पताल
author img

By

Published : May 22, 2023, 12:38 PM IST

जिला अस्पताल में पानी सप्लाई बंद

नारायणपुर: नारायणपुर जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में पानी सप्लाई बंद है. पानी सप्लाई बंद होने से मरीज और उनके परिजान काफी परेशान हैं. मरीजों और परिजनों को बाहर से पानी लाकर अपना काम चलाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हो रही है.

दूर दूर से इलाज के लिए आते हैं मरीज: नारायणपुर जिला मुख्यालय में 100 से अधिक बेड है. इस अस्पताल में सैकड़ों मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से इलाज कराने आते हैं. रविवार सुबह से ही यहां के मरीजों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन इस भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे हैं. मरीजों के परिजन अस्पताल से 500 मीटर दूरी से बोतल में भर कर पानी ला रहे हैं. इसके अलावा बाल्टी से पानी लाकर परिजन अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की पेशी आज
  2. बृजमोहन अग्रवाल ने किया गोठानों का निरीक्षण, कहा- बघेल सरकार की रवानगी तय
  3. राजेश मूणत ने 1500 महिलाओं को दिखाई The Kerala Story फिल्म

बाथरूम में पानी न होने से फैली गंदगी: जिला अस्पताल नारायणपुर में पानी सप्लाई बंद होने से शौच के लिए भी मरीजों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी के अभाव में बाथरूम की सफाई नहीं हो पा रही है. बाथरूम से आ रही बदबू से मरीज और परिजन परेशान हैं.

शॉर्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित: अस्पताल में पानी की किल्लत को लेकर चिकित्सक सूर्यकांत रंगारी ने बताया कि "शार्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हुई है. जल्द ही समस्या का निपटान किया जाएगा." जिला अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी भी नाराजगी जाहिर की है.

भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव की आपसी लड़ाई का खामियाजा का पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य अमला भुगत रहा है. नारायणपुर जिला अस्पताल में पानी की व्यवस्था न होना निंदनीय है. - केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

जिला अस्पताल में पानी सप्लाई बंद

नारायणपुर: नारायणपुर जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में पानी सप्लाई बंद है. पानी सप्लाई बंद होने से मरीज और उनके परिजान काफी परेशान हैं. मरीजों और परिजनों को बाहर से पानी लाकर अपना काम चलाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हो रही है.

दूर दूर से इलाज के लिए आते हैं मरीज: नारायणपुर जिला मुख्यालय में 100 से अधिक बेड है. इस अस्पताल में सैकड़ों मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से इलाज कराने आते हैं. रविवार सुबह से ही यहां के मरीजों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन इस भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे हैं. मरीजों के परिजन अस्पताल से 500 मीटर दूरी से बोतल में भर कर पानी ला रहे हैं. इसके अलावा बाल्टी से पानी लाकर परिजन अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की पेशी आज
  2. बृजमोहन अग्रवाल ने किया गोठानों का निरीक्षण, कहा- बघेल सरकार की रवानगी तय
  3. राजेश मूणत ने 1500 महिलाओं को दिखाई The Kerala Story फिल्म

बाथरूम में पानी न होने से फैली गंदगी: जिला अस्पताल नारायणपुर में पानी सप्लाई बंद होने से शौच के लिए भी मरीजों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. पानी के अभाव में बाथरूम की सफाई नहीं हो पा रही है. बाथरूम से आ रही बदबू से मरीज और परिजन परेशान हैं.

शॉर्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित: अस्पताल में पानी की किल्लत को लेकर चिकित्सक सूर्यकांत रंगारी ने बताया कि "शार्ट सर्किट के कारण पानी सप्लाई प्रभावित हुई है. जल्द ही समस्या का निपटान किया जाएगा." जिला अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी भी नाराजगी जाहिर की है.

भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव की आपसी लड़ाई का खामियाजा का पूरे प्रदेश का स्वास्थ्य अमला भुगत रहा है. नारायणपुर जिला अस्पताल में पानी की व्यवस्था न होना निंदनीय है. - केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.