ETV Bharat / state

नारायणपुर के गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग

गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और दो ट्रैक्टर (Naxalites set fire to JCB and tractor in Narayanpur) को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने कर दी है.

Naxalites set fire to JCB and tractor in Gudadi
गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:46 AM IST

नारायणपुर: नारायणपुर के ओरछा के गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और दो ट्रैक्टर (Naxalites set fire to JCB and tractor in Narayanpur) को आग के हवाले कर दिया. सड़क मरम्मत कार्य में वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था. ग्राम पंचायत की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा था. ओरछा मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आगजनी की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कर दी है. इस घटना के बाद सुरक्षाबल और पुलिस हरकत में है. नक्सलियों की आगजनी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप है.

Naxalites set fire to JCB and tractor in Gudadi
गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग

सोमवार को एक तरफ पुलिस महकमे में बस्तर IG सुंदरराज पी के नारायणपुर दौर को लेकर व्यस्थता का माहौल था. तो वहीं ओरछा विकासखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम गूदाड़ी में नक्सलियों के उत्पात से अफरा-तफरी मची हुई थी. गूदाडी में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य में ट्रैक्टर समेत JCB गाड़ियां लगी हुई थी. इसी बीच जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में मांड डिवीजन के नक्सली पहुंचे. उन्होंने पहले काम रुकवाया और डीजल टैंक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. नक्सलियों ने 1 जेसीबी मशीन सहित 2 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. लगभग 50 से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल है और आवाजाही बाधित है.

यह भी पढ़ेंः लोन वर्राटू अभियान के तहत मिलिशिया सदस्यों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

पिछले महीने 27 नवम्बर को जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम करमारी में नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया था. नक्सली इन दिनों अबूझमाड़ के क्षेत्रों में विकास के काम में बाधा पहुंचाने की दृष्टि से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विकासकार्यों में लगे वाहनों में आगजनी की घटनाओं से काम में लगे ठेकेदार ओर स्थानीय लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है.

पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियां बढ़ी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फेंका था पर्चा (Naxalites threw pamplet in Dantewada)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक स्थित फुलपाड़ गांव में बीते शुक्रवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की. नक्सलियों ने पर्चे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मदद करने वालों को अपना दुश्मन बताते हुए उन्हें मारने का ऐलान किया है. फुलपाड़ गांव से बरामद इस पर्चे में नक्सलियों ने गांव के छह पुलिस समर्थकों को निशाना बनाने की बात कही है.

8 दिसंबर को नक्सलियों ने गरियाबंद में मचाया था उत्पात

8 दिसंबर 2021 को गरियाबंद में नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. यहां सिंचाई विभाग के वाहनों को नक्सलियों ने आग लगाई (Naxalites set fire to vehicles in Gariaband) थी. कुल 5 से ज्यादा वाहनों को जलाकर नक्सलियों ने राख कर दिया.

नारायणपुर: नारायणपुर के ओरछा के गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और दो ट्रैक्टर (Naxalites set fire to JCB and tractor in Narayanpur) को आग के हवाले कर दिया. सड़क मरम्मत कार्य में वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था. ग्राम पंचायत की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा था. ओरछा मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आगजनी की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कर दी है. इस घटना के बाद सुरक्षाबल और पुलिस हरकत में है. नक्सलियों की आगजनी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है. सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप है.

Naxalites set fire to JCB and tractor in Gudadi
गूदाडी में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग

सोमवार को एक तरफ पुलिस महकमे में बस्तर IG सुंदरराज पी के नारायणपुर दौर को लेकर व्यस्थता का माहौल था. तो वहीं ओरछा विकासखंड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम गूदाड़ी में नक्सलियों के उत्पात से अफरा-तफरी मची हुई थी. गूदाडी में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य में ट्रैक्टर समेत JCB गाड़ियां लगी हुई थी. इसी बीच जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में मांड डिवीजन के नक्सली पहुंचे. उन्होंने पहले काम रुकवाया और डीजल टैंक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. नक्सलियों ने 1 जेसीबी मशीन सहित 2 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. लगभग 50 से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल है और आवाजाही बाधित है.

यह भी पढ़ेंः लोन वर्राटू अभियान के तहत मिलिशिया सदस्यों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

पिछले महीने 27 नवम्बर को जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम करमारी में नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया था. नक्सली इन दिनों अबूझमाड़ के क्षेत्रों में विकास के काम में बाधा पहुंचाने की दृष्टि से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विकासकार्यों में लगे वाहनों में आगजनी की घटनाओं से काम में लगे ठेकेदार ओर स्थानीय लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है.

पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियां बढ़ी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फेंका था पर्चा (Naxalites threw pamplet in Dantewada)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक स्थित फुलपाड़ गांव में बीते शुक्रवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की. नक्सलियों ने पर्चे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मदद करने वालों को अपना दुश्मन बताते हुए उन्हें मारने का ऐलान किया है. फुलपाड़ गांव से बरामद इस पर्चे में नक्सलियों ने गांव के छह पुलिस समर्थकों को निशाना बनाने की बात कही है.

8 दिसंबर को नक्सलियों ने गरियाबंद में मचाया था उत्पात

8 दिसंबर 2021 को गरियाबंद में नक्सलियों ने उत्पात मचाया था. यहां सिंचाई विभाग के वाहनों को नक्सलियों ने आग लगाई (Naxalites set fire to vehicles in Gariaband) थी. कुल 5 से ज्यादा वाहनों को जलाकर नक्सलियों ने राख कर दिया.

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:46 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.