नारायणपुरः अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जहां नक्सलियों ने ग्राम पंचायत पोचावाडा के सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या कर दी है. घटना की पुष्टि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की है.
सचिव हरक चौधरी ओरछा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे. सूत्रों के अनुसार चौधरी 16 अप्रैल को पंचायत संबंधित कार्य व जाति-निवास प्रमाण पत्र के शिविर को लेकर ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए हुए थे. वापस आते वक्त घात लगाए हुए नक्सलियों ने उन्हें 4 बजे के आस पास रोका, और उन्हें अपने साथ ले गए. वहीं, कुछ देर के बाद डंडे से मार-मारकर अधमरा कर दिया और गला रेत कर हत्या कर दी.
सुकमा में नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी कर चालक को उतारा मौत के घाट
नक्सलियों ने पर्ची में लिखी हत्या की बात
नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे और पम्पलेट डाले हैं. जिसमें नक्सलियों ने पंचायत सचिव की हत्या करने की बात लिखी थी. सचिव के अपहरण की सूचना ग्रामीणों ने ओरछा थाना में दी थी. नक्सली क्षेत्र होने के कारण शव रात भर घटना स्थल पर पड़ा रहा. अगली सुबह पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को ओरछा लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.