ETV Bharat / state

Naxalites closed Narayanpur road: नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, सड़क को खोदा, आवागमन बाधित ! - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

बस्तर संभाग में नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को नक्सलियों ने नेशनल हाइवे 130 डी की एक सड़क में गड्डे खोदकर और पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बंद कर दिया है. साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के छ सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया है.Naxalite violence in Narayanpur

Naxalites closed Narayanpur road
नक्सलियों ने एनएच 130डी पर मचाया उत्पाद
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 9:22 PM IST

नक्सलियों ने एनएच 130डी को किया बंद

नारायणपुर: सोमवार को नक्सलियों ने अबूझमाड़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नेशनल हाईवे 130 डी में अवागमन को बाधित कर दिया है. नक्सलियों ने जगह जगह सड़क में गड्डे खोदकर, मार्ग में पत्थर रखकर, पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया है. बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी करार दिया है. नेशनल हाईवे बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आकाबेड़ा के पास खोदे गड्डे,लगाए बैनर: नक्सलियों ने बीती रात नेशनल हाईवे 130 D में जमकर उत्पात मचाया है. जगह जगह सड़क पर गड्ढे खोद दिए, रास्ते में पत्थर रखकर पेड़ गिराकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया. अबूझमाड़ के नक्सलगढ़ कुतुल में सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचते हैं. लकिन रास्ता बंद होने के चलते व्यापारी आधे रास्ते से ही वापस मुख्यालय लौटने को मंजबूर हो गए.

यह भी पढ़ें: Naxalites challenge in Narayanpur : आमदाई माइंस में काम करने वालों को सजा देने का ऐलान


मोबाइल टावर के केबल में की आगजनी: आकाबेड़ा के आसपास बड़ी संख्या में नक्सलियों ने बैनर पोस्ट लगाए हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के 35 दिनों से जारी हड़ताल को नक्सलियों ने समर्थन दिया है. नक्सलियों ने भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी बताया है. वहीं नक्सलियों ने मोबाइल कंपनी के केबल में भी आगजनी की है. लगातार नक्सली घटनाओं के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Narayanpur IED blast नारायणपुर में IED ब्लास्ट में हेड कॉन्सटेबल शहीद


नारायणपुर-कस्तुरमेटा सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में NH-130D पर नारायणपुर-कस्तुरमेटा सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. इससे अबूझमाड़ के अति संवेदनशील क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से यातायात में क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र तेजी से विकास होगा.

नक्सलियों ने एनएच 130डी को किया बंद

नारायणपुर: सोमवार को नक्सलियों ने अबूझमाड़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाली नेशनल हाईवे 130 डी में अवागमन को बाधित कर दिया है. नक्सलियों ने जगह जगह सड़क में गड्डे खोदकर, मार्ग में पत्थर रखकर, पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 6 सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया है. बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी करार दिया है. नेशनल हाईवे बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आकाबेड़ा के पास खोदे गड्डे,लगाए बैनर: नक्सलियों ने बीती रात नेशनल हाईवे 130 D में जमकर उत्पात मचाया है. जगह जगह सड़क पर गड्ढे खोद दिए, रास्ते में पत्थर रखकर पेड़ गिराकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया. अबूझमाड़ के नक्सलगढ़ कुतुल में सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचते हैं. लकिन रास्ता बंद होने के चलते व्यापारी आधे रास्ते से ही वापस मुख्यालय लौटने को मंजबूर हो गए.

यह भी पढ़ें: Naxalites challenge in Narayanpur : आमदाई माइंस में काम करने वालों को सजा देने का ऐलान


मोबाइल टावर के केबल में की आगजनी: आकाबेड़ा के आसपास बड़ी संख्या में नक्सलियों ने बैनर पोस्ट लगाए हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के 35 दिनों से जारी हड़ताल को नक्सलियों ने समर्थन दिया है. नक्सलियों ने भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी बताया है. वहीं नक्सलियों ने मोबाइल कंपनी के केबल में भी आगजनी की है. लगातार नक्सली घटनाओं के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Narayanpur IED blast नारायणपुर में IED ब्लास्ट में हेड कॉन्सटेबल शहीद


नारायणपुर-कस्तुरमेटा सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में NH-130D पर नारायणपुर-कस्तुरमेटा सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. इससे अबूझमाड़ के अति संवेदनशील क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से यातायात में क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र तेजी से विकास होगा.

Last Updated : Feb 27, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.