नारायणपुर : नक्सल प्रभावित बेनूर थाना क्षेत्र के ग्राम नेतानार के पानीगांव में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है. नक्सलियों ने वन विभाग के प्लांटेशन में तोड़फोड़ कर फेंसिंग बाउंड्री तार को नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों ने फेंसिंग को कई जगह से तोड़ दिया है. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र बेनूर के नेतानार और पानीगांव में वृक्षारोपण किया था. वन विभाग ने 2021-22 में वृक्षारोपण का कार्य स्वीकृत किया था. जिसमें 14 हेक्टेयर भूमि में लगभग 15 हजार 400 पौधे वन विभाग ने लगाए हैं. इसकी सुरक्षा के लिए फेंसिंग तार बाउंड्रीवॉल किया गया था. जिसे नक्सलियों ने तोड़ दिया है.
पर्चा लगाकर दी धमकी : नक्सलियों ने बेनूर वन परिक्षेत्र के ग्राम नेतानार के पानीगांव में तोड़फोड़ की.बयानार एरिया के नक्सलियों ने पर्चा चस्पा किया है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने वन अमले को काम बंद करने की चेतावनी भी दी है. काम करने वाले वन अमले के नाकेदार(चौकीदार) को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं इस मामले में नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि, नक्सल पर्चे और घटना की सत्यता की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अवैध पेड़ कटाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार
क्या है वन विभाग का कहना : वनपरिक्षेत्र बेनूर के अधिकारी नूरेंद्र साहू ने बताया कि ''क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने फेंसिंग तार और पोल को क्षतिग्रस्त किया है.इस घटना के पीछे किसका हाथ है ये पता नहीं चल पाया है.लेकिन मौके पर कुछ पर्चे मिले हैं. जिनमें धमकी दी गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने इस तरह की हरकत की है.''