नारायणपुर/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के करेल घाटी में शनिवार एक ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी सड़क पर मवेशी होने के कारण ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में एक की मौत : शनिवार को ग्राम आकाबेडा से एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने लगभग 32 लोग एक ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार होकर ग्राम कोचवाही जा रहे थे. उसी दौरान जिला मुख्यालय नारायणपुर से 15 किमी दूर कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम करेल घाटी के रास्ते में उतार आया, जिसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
"करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत और अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं." - संतूराम मंडावी, ग्रामीण
जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: घटना की सूचना पर कुकड़ाझोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. नारायणपुर सीएचएमओ डॉ टीआर कुंवर ने बताया, "करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटल गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुनीता है. मृतिका पांच माह की गर्भवती थी."
"सभी घायलों का नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर हैं. सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अगर जरूरत पड़ी, तो घायलों को रेफर किया जाएगा." - डॉ टीआर कुंवर, सीएचएमओ, नारायणपुर
एमसीबी में सड़क हादसे में दो की मौत: महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों का नाम रितेश और ज्ञानदीप है. दोनों भरतपुर के रहने वाले थे. ये हादसा कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे-130 पर हुआ. हादसे का कारण सड़क पर मवेशी का होना बताया जा रहा है.