ETV Bharat / state

Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार, अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल - छत्तीसगढ़ में हादसों का रविवार

Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटने से एक महिला की मौत हो गई. 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, एमसीबी में ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. Narayanpur Road Accident

Narayanpur Road Accident
नारायणपुर सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Oct 1, 2023, 4:26 PM IST

नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत

नारायणपुर/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के करेल घाटी में शनिवार एक ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी सड़क पर मवेशी होने के कारण ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

एमसीबी में सड़क हादसा में 2 की मौत

नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में एक की मौत : शनिवार को ग्राम आकाबेडा से एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने लगभग 32 लोग एक ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार होकर ग्राम कोचवाही जा रहे थे. उसी दौरान जिला मुख्यालय नारायणपुर से 15 किमी दूर कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम करेल घाटी के रास्ते में उतार आया, जिसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

"करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत और अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं." - संतूराम मंडावी, ग्रामीण

Horrific Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की हुई टक्कर, दो लोगों की मौत
Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम
Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: घटना की सूचना पर कुकड़ाझोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. नारायणपुर सीएचएमओ डॉ टीआर कुंवर ने बताया, "करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटल गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुनीता है. मृतिका पांच माह की गर्भवती थी."

"सभी घायलों का नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर हैं. सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अगर जरूरत पड़ी, तो घायलों को रेफर किया जाएगा." - डॉ टीआर कुंवर, सीएचएमओ, नारायणपुर

एमसीबी में सड़क हादसे में दो की मौत: महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों का नाम रितेश और ज्ञानदीप है. दोनों भरतपुर के रहने वाले थे. ये हादसा कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे-130 पर हुआ. हादसे का कारण सड़क पर मवेशी का होना बताया जा रहा है.

नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत

नारायणपुर/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के करेल घाटी में शनिवार एक ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी सड़क पर मवेशी होने के कारण ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

एमसीबी में सड़क हादसा में 2 की मौत

नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में एक की मौत : शनिवार को ग्राम आकाबेडा से एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने लगभग 32 लोग एक ट्रैक्टर और ट्रॉली में सवार होकर ग्राम कोचवाही जा रहे थे. उसी दौरान जिला मुख्यालय नारायणपुर से 15 किमी दूर कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के ग्राम करेल घाटी के रास्ते में उतार आया, जिसमें ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

"करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत और अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं." - संतूराम मंडावी, ग्रामीण

Horrific Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की हुई टक्कर, दो लोगों की मौत
Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम
Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: घटना की सूचना पर कुकड़ाझोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. नारायणपुर सीएचएमओ डॉ टीआर कुंवर ने बताया, "करेल घाटी के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटल गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुनीता है. मृतिका पांच माह की गर्भवती थी."

"सभी घायलों का नारायणपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. सभी खतरे से बाहर हैं. सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने पर अगर जरूरत पड़ी, तो घायलों को रेफर किया जाएगा." - डॉ टीआर कुंवर, सीएचएमओ, नारायणपुर

एमसीबी में सड़क हादसे में दो की मौत: महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों का नाम रितेश और ज्ञानदीप है. दोनों भरतपुर के रहने वाले थे. ये हादसा कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाइवे-130 पर हुआ. हादसे का कारण सड़क पर मवेशी का होना बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.