ETV Bharat / state

नारायणपुर में डीएसपी अभिनव गाना गाकर दे रहे लोगों को घरों में रहने की नसीहत - डीएसपी अभिनव उपाध्याय

नारायणपुर पुलिस लॉकडाउन में सख्ती के साथ-साथ लोगों को मनोरंजन करते भी दिख रही है. डीएसपी अभिनव उपाध्याय ड्यूटी के दौरान गीत गाकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.

नारायणपुर पुलिस , Narayanpur Police
नारायणपुर पुलिस गाना गाकर घरों में रहने की दे रही सीख
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:57 PM IST

Updated : May 11, 2021, 10:33 PM IST

नारायणपुरः लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती तो दिखा ही रही है. साथ-साथ सड़कों पर लाउडस्पीकर से लोगों को घर में रहने की सलाह भी दे रही है. नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) मंगलवार को अलग अंदाज में दिखी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रखने के लिए अनोखी पहल की है. पुलिस अब सड़कों पर घूम-घूमकर ऐसे गाने गा रही है, जिससे लोगों को जिंदगी की अहमियत समझ आए. ऐसा ही नजारा शहर में देखने को मिला. उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय सड़क पर गाना गाकर लोगों को समझाते हुए दिख रहे हैं.

नारायणपुर पुलिस गाना गाकर घरों में रहने की दे रही सीख

संगीत के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील

डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान 'एक प्यार का नगमा है...' गीत को कोरोना से जोड़कर नए रूप में गया है. 'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करते हुए औरों को बचाना है...' अभिनव उपाध्याय के गाना शुरू करते ही आसपास में मौजूद घरों के लोग अपने पूरे सदस्यों के साथ छतों पर आ गए. लोगों ने इस गाने का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही सभी ने पुलिसवालों की तालियों से उत्साह वर्धन किया.

दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को मुफ्त पहुंचा रहे राशन

पिछले वर्ष भी चर्चा में थे डीएसपी अभिनव उपाध्याय

पिछले साल भी लॉकडाउन में ये गाना सोशल मीडिया में बहुत चर्चित हुआ था. डीएसपी अभिनव उपाध्याय भी इस गाने को लेकर सुर्खियों में थे. लोग सोच भी नहीं सकते कि अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी इतना अच्छा गा भी सकते हैं, लेकिन आजकल इसका अलग नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के इस रूप को भी लोग पसंद कर रहे हैं.

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहा मुहिम

पुलिस की इस मुहिम को खुद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. नीरज चंद्राकर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों का मन बदलेगा. लोगों का डिप्रेशन कम होगा. इससे लोग अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करेंगे. मौके पर एएसपी अनुज गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, दीपक साव, नारायणपुर टीआई तोपसिंग नवरंग सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

नारायणपुरः लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती तो दिखा ही रही है. साथ-साथ सड़कों पर लाउडस्पीकर से लोगों को घर में रहने की सलाह भी दे रही है. नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) मंगलवार को अलग अंदाज में दिखी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रखने के लिए अनोखी पहल की है. पुलिस अब सड़कों पर घूम-घूमकर ऐसे गाने गा रही है, जिससे लोगों को जिंदगी की अहमियत समझ आए. ऐसा ही नजारा शहर में देखने को मिला. उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय सड़क पर गाना गाकर लोगों को समझाते हुए दिख रहे हैं.

नारायणपुर पुलिस गाना गाकर घरों में रहने की दे रही सीख

संगीत के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील

डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान 'एक प्यार का नगमा है...' गीत को कोरोना से जोड़कर नए रूप में गया है. 'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करते हुए औरों को बचाना है...' अभिनव उपाध्याय के गाना शुरू करते ही आसपास में मौजूद घरों के लोग अपने पूरे सदस्यों के साथ छतों पर आ गए. लोगों ने इस गाने का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही सभी ने पुलिसवालों की तालियों से उत्साह वर्धन किया.

दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को मुफ्त पहुंचा रहे राशन

पिछले वर्ष भी चर्चा में थे डीएसपी अभिनव उपाध्याय

पिछले साल भी लॉकडाउन में ये गाना सोशल मीडिया में बहुत चर्चित हुआ था. डीएसपी अभिनव उपाध्याय भी इस गाने को लेकर सुर्खियों में थे. लोग सोच भी नहीं सकते कि अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी इतना अच्छा गा भी सकते हैं, लेकिन आजकल इसका अलग नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के इस रूप को भी लोग पसंद कर रहे हैं.

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहा मुहिम

पुलिस की इस मुहिम को खुद अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. नीरज चंद्राकर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों का मन बदलेगा. लोगों का डिप्रेशन कम होगा. इससे लोग अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करेंगे. मौके पर एएसपी अनुज गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, दीपक साव, नारायणपुर टीआई तोपसिंग नवरंग सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Last Updated : May 11, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.