नारायणपुर: नारायणपुर के शांति नगर में 7 फरवरी को हुई महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की हत्या की गई है. कातिल कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
"आपोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया": अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार ने बताया कि "मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां सात फरवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि शांति नगर क्षेत्र में मनकी कोर्राम नाम की एक महिला की हत्या की गई है. जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस बल को रवाना किया गया. जिसने जांच में महिला की हत्या को संदेहास्पद पाया. जिसके बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच में पाया कि पारिवारिक विवाद के चलते मृतका के पति ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है."
यह भी पढ़ें: Conversion Controversy In Narayanpur विशेष समुदाय के दो आरोपी भेजे गए जेल
घरेलू विवाद के चलते हुई हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने आगे बताया कि "आरोपी जय राम कोर्राम पुलिस विभाग में नव आरक्षक के तौर पर नारायणपुर में पदस्थ रहा है. जिसने 07 फरवरी को घरेलू विवाद के चलते अपने पत्नी मनकी कोर्राम से मारपीट कि. मारपीट की वजह से महिला की मौत हो गई. पति पत्नी के बीच के झगड़े को बच्चों ने देखा. जिसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों को झगड़े की जानकारी दी. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया. जिस पर जिला पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया."