नारायणपुर: सुपगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स शिक्षकों की कमी के साथ ही कई दूसरी समस्याओं से परेशान हैं. सोमवार को नवोदय के 12वीं के स्टूडेंट्स 8 किलोमीटर पैदल चलकर नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायतों को लेकर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात की. स्टूडेंट्स ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षकों की कमी के चलते नहीं शुरु हुई पढ़ाई: नारायणपुर जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सुपगांव में जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. छात्रों का आरोप है कि स्कूल शुरू होने के बाद भी अब तक कई विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं हुई हैं. पढ़ाई शुरु नहीं होने से छात्र छात्राओं को साल खराब होने का डर सताने लगा है. जिसके चलते स्कूली बच्चे बारिश के बीच पैदल ही कलेक्ट्रेट और विधायक से गुहार लगाने निकल थे. लेकिन हरेली का त्योहार प्रदेश स्तर पर मनाने के चलते कलेक्टर और विधायक गरांजी चले गए. इसकी जानकारी मिलते ही सभी मायूस होकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस पहुंचे. जहां नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप से बच्चों की मुलाकात हुई.
"जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगांव में स्कूल शुरू होने के बाद भी अब तक कई विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं हुई हैं. आधा साल निकल गया है और इंचरनेट होता तो हम ऑनलाइन पढ़ाई कर लेते, लेकिन यहां इंरनेट भी नहीं है. हमने प्राचार्य से इसकी मांग की थी." - चित्रलेखा साहू, छात्रा
स्कूल भवन की बिल्डिंग है अधूरी: मीडिया से बात करते हुए बच्चों ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगांव में स्कूल भवन पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है. वहां पानी की भी किल्लत है. साथ ही नेटवर्क की भी समस्या है.
"हम लोग सुपगांव से 8 किलोमीटर चलकर नारायणपुर जिला मुख्यालय में कलेक्टर से मिलने आए हैं. बहमारे स्कूल में शिक्षकों की कमी है. साथ ही प्राचाई भी हमें कई वातों को लेकर धमकाते हैं. स्कूल में खाने पीने को लेकर भी कई तरह की समस्या है." - सुजीत निर्मलकर, छात्र
प्राचार्य के खिलाफ स्टूडेंट्स ने की शिकायत: नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात के दौरान स्टूडेंट्स ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ शिकायत कर दी. स्टूडेंट्स ने प्राचार्य पर छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है.
"विद्यालय के नियमों का पालन कराने को बच्चे परेशान करना कह रहे हैं, जबकि सभी कार्य जिला प्रशासन और नवोदय विद्यालय के नियमों के अनुसार होते हैं. अब बच्चों के हिसाब से तो स्कूल को नहीं चलाया जा सकते हैं. इसलिए कुछ बच्चे नाराज हैं." - संजय कुमार मंडल, प्रभारी प्राचार्य
शिक्षकों की कमी को दूर करने का दिया भरोसा: नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने स्टूडेंट्स से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे जानकारी ली. विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर कलेक्टर को विद्यालय का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से बात कर जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी को दूर करने का भरोसा दिया. वहीं प्राचार्य को भी बच्चों के साथ तालमेल स्थापित करने की बात कही.
"जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. शिक्षक की कमी की समस्या को लेकर प्रबंधन से बात कर समस्या को दूर किया जाएगा." - चंदन कश्यप, विधायक, नारायणपुर
नवोदय विद्यालय केंद्र के अधीन होता है. उसमें राज्य का हस्तक्षेप नहीं होता. लेकिन नारायणपुर जिला कलेक्टर द्वारा अपने स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति किया जा सकता है. ताकि समस्या के समाधान होने तक बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो. विधाकय ने कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा भी की है. करने के बाद स्टूडेंट्स की अब देखना होगा कि विधायक द्वारा मामले पर संज्ञान के बाद स्टूडेंट्स की समस्याएं कितनी जल्दी सुलझती है.