ETV Bharat / state

Abujhmadia Chowk Tamper Case : अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज नाराज , आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग - अबूझमाड़िया समाज

Abujhmadia Chowk Tamper Case नारायणपुर में बस्तर विकास प्राधिकरण ने जिला प्रशासन की मदद से नगर के बाजार में एक चौक बनाया था. जिसमें मूर्ति स्थापित करके चौक को अबूझमाड़िया चौक नाम दिया गया.लेकिन पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों ने नाम में छेड़छाड़ करके चौक के नाम को माड़िया कर दिया.जिसके बाद ये चौक माड़िया चौक से जाना जाने लगा.इस घटना को लेकर अबूझमाड़िया समाज गुस्से में है. समाज ने छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज के साथ ही इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.

Abujhmadia Chowk Tamper Case
अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज आक्रोशित
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2023, 9:12 PM IST

अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज आक्रोशित

नारायणपुर : बस्तर विकास प्राधिकरण मद से अबूझमाड़िया चौक की स्वीकृति मिली थी. इस अबूझमाड़िया चौक का अनावरण हाल ही में 15 अगस्त 2023 को नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने डेली मार्केट में किया था. लेकिन अनावरण के कुछ दिन बाद ही इस चौक में लिखे हुए नाम के साथ छेड़खानी की गई. शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए चौक में लिखे अबूझमाड़िया चौक को काट-छांट कर माड़िया चौक कर दिया गया.

घटना की समाज ने की निंदा : इस घटना के बाद अबूझमाड़िया समाज आक्रोशित है. समाज ने इस घटना को सामाजिक सौहाद्रता और भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.समाज के लोगों ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है.जिसमें सहायक शिक्षक पर चौक में लिखे नाम पर कांट-छांट करने का आरोप है. इस वीडियो के आधार पर समाज के लोगों ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले पर कलेक्टर अजीत वसंत से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.कार्रवाई नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


शासकीय कर्मचारी पर लगे आरोप : अबूझमाडिया समाज के संरक्षक मंगडू राम नूरेटी ने बताया कि प्रशासन ने अबूझमाडिया चौक बनाया था. उसमें अबूझमाड़िया चौक लिखा था. एक व्यक्ति जो एक कर्मचारी है. उसने अबूझमाडिया चौक को माड़िया चौक कर दिया गया. वहीं अध्यक्ष अबूझमाडिया महिला प्रकोष्ठ रजनी गोटा के मुताबिक 15 अगस्त को अबूझमाड़िया चौक का उद्घाटन हुआ था. एक सरकारी को राजनीति करना शोभा नहीं देता है. वहीं इस घटना के बाद कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

"बस्तर विकास प्राधिकरण से जिला प्रशासन को अबूझमाड़िया चौक की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. इस आदेश के परिपालन में सीएमओ नगरपालिका को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है"-अजीत वसंत, कलेक्टर, नारायणपुर

Naxal Memorials Destroy In Narayanpur: नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सल स्मारक किए ध्वस्त
कांग्रेस राज में बैकफुट पर नक्सली, रमन के 15 साल में हुए फर्जी एनकाउंटर, एनएमडीसी प्लांट का ना हो निजीकरण: सीएम भूपेश बघेल
Jagdalpur News: नक्सली अगर संविधान पर विश्वास करें तो हम बातचीत करने के लिए तैयार: सीएम भूपेश बघेल

आपको बता दें कि इस घटना के बाद समाज से जुड़े लोगों ने कलेक्टर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शासकीय कर्मचारी होने के कारण कलेक्टर ने भी विभागीय जांच के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन समाज को दिया है.

अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज आक्रोशित

नारायणपुर : बस्तर विकास प्राधिकरण मद से अबूझमाड़िया चौक की स्वीकृति मिली थी. इस अबूझमाड़िया चौक का अनावरण हाल ही में 15 अगस्त 2023 को नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने डेली मार्केट में किया था. लेकिन अनावरण के कुछ दिन बाद ही इस चौक में लिखे हुए नाम के साथ छेड़खानी की गई. शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए चौक में लिखे अबूझमाड़िया चौक को काट-छांट कर माड़िया चौक कर दिया गया.

घटना की समाज ने की निंदा : इस घटना के बाद अबूझमाड़िया समाज आक्रोशित है. समाज ने इस घटना को सामाजिक सौहाद्रता और भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.समाज के लोगों ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा है.जिसमें सहायक शिक्षक पर चौक में लिखे नाम पर कांट-छांट करने का आरोप है. इस वीडियो के आधार पर समाज के लोगों ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही इस मामले पर कलेक्टर अजीत वसंत से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.कार्रवाई नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


शासकीय कर्मचारी पर लगे आरोप : अबूझमाडिया समाज के संरक्षक मंगडू राम नूरेटी ने बताया कि प्रशासन ने अबूझमाडिया चौक बनाया था. उसमें अबूझमाड़िया चौक लिखा था. एक व्यक्ति जो एक कर्मचारी है. उसने अबूझमाडिया चौक को माड़िया चौक कर दिया गया. वहीं अध्यक्ष अबूझमाडिया महिला प्रकोष्ठ रजनी गोटा के मुताबिक 15 अगस्त को अबूझमाड़िया चौक का उद्घाटन हुआ था. एक सरकारी को राजनीति करना शोभा नहीं देता है. वहीं इस घटना के बाद कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

"बस्तर विकास प्राधिकरण से जिला प्रशासन को अबूझमाड़िया चौक की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. इस आदेश के परिपालन में सीएमओ नगरपालिका को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है"-अजीत वसंत, कलेक्टर, नारायणपुर

Naxal Memorials Destroy In Narayanpur: नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सल स्मारक किए ध्वस्त
कांग्रेस राज में बैकफुट पर नक्सली, रमन के 15 साल में हुए फर्जी एनकाउंटर, एनएमडीसी प्लांट का ना हो निजीकरण: सीएम भूपेश बघेल
Jagdalpur News: नक्सली अगर संविधान पर विश्वास करें तो हम बातचीत करने के लिए तैयार: सीएम भूपेश बघेल

आपको बता दें कि इस घटना के बाद समाज से जुड़े लोगों ने कलेक्टर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शासकीय कर्मचारी होने के कारण कलेक्टर ने भी विभागीय जांच के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन समाज को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.