नारायणपुर : मालिंगनार गांव में हुई ग्रामीण की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटकर ग्रामीण की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति बनाकर पुलिस को हत्या किए जाने की जानकारी नहीं देने दी.लेकिन परिवार वालों ने कुछ दिन बाद पुलिस को हत्या की जानकारी दे दी.जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
हत्या की बात ग्रामीणों ने छिपाई : 31 अगस्त को बेनूर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिंगनर में ग्रामीण गांडोराम सलाम की हत्या कर दी गई थी.इसके बाद ग्रामीणों ने मीटिंग करके हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं देने का फैसला किया था. इस घटना को गांव के ही दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद शव घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए थे.ग्रामीणों ने परिवार को भी पुलिस को सूचना देने नहीं दिया था.
ग्रामीणों ने पुलिस का नहीं दिया साथ : बाद में मृतक के परिवार ने सूचना किसी तरह पुलिस को दी.इस घटना पर एफआईआर दर्ज की गई. दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूला जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. केस की जांच के लिए पुलिस जब मलिंगनार पहुंची तो भी ग्रामीण कुछ कहने को तैयार नहीं थे. यहां तक की पंचनामा की कार्रवाई करने में भी पुलिस को परेशानी उठानी पड़ी.
"हत्या का मुख्य कारण आरोपियों ने बताया कि करीब चार-पांच माह पहले गांडोराम सलाम से आरोपी बेलगुर ने उधारी ली थी. उधारी लिए पैसे मांगने के कारण आरोपी बेलगुर सलाम और बिहारी सलाम ने उसकी हत्या कर दी":-हेम सागर सिदार,एएसपी
इस घटना में यदि परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी होती तो आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते.लेकिन वक्त रहते पुलिस तक मामला पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.