ETV Bharat / state

Illegal Teak Wood Seized :आप प्रत्याशी के घर से अवैध सागौन लकड़ी जब्त, बीजेपी ने बोला आम आदमी पार्टी पर हमला, आप उम्मीदवार ने दी सफाई ! - Illegal Teak Wood Seized

Illegal Teak Wood Seized नारायणपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र नाग के फॉर्म हाउस से अवैध सागौन चिरान जब्त किया गया है.सागौन चिरान की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.वहीं इस मामले में बीजेपी ने आप पर हमला बोलते हुए इसे चोरों की पार्टी कहा है.

Illegal Teak Wood Seized
आप प्रत्याशी के घर से अवैध सागौन लकड़ी जब्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:24 PM IST

आप प्रत्याशी के घर से अवैध सागौन लकड़ी जब्त

नारायणपुर : वन विभाग नारायणपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने डेढ़ लाख रुपए के सागौन चिरान समेत पेड़ का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है जिस जगह पर टीम ने कार्रवाई की है, वो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का है. इसलिए अब ये मामला आगे चलकर तूल पकड़ सकता है.

कहां है आप प्रत्याशी का फॉर्म हाउस ? : मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने सुलेंगा गांव में बने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र नाग के फॉर्महाउस पर दबिश दी.इस दौरान वन विभाग की टीम को डेढ़ लाख रुपए की कीमत की सागौन चिरान और पेड़ का बड़ा हिस्सा मिला.जिसे काटकर चिरान निकालने की तैयारी चल रही थी.लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी.इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया.वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर ही कार्रवाई हुई है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सुलेंगा में अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चल रहा है.मौके पर टीम पहुंची और छापेमारी कार्रवाई की.जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए के अवैध रूप से सागौन और लकड़ी का गोला पाया गया. जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया है" मानकेर उसेंडी, डिप्टी रेंजर

वनविभाग की टीम ने की कार्रवाई : ग्राम सुलेंगा में नारायणपुर विधानसभा आप प्रत्याशी के फॉर्म हाउस में रखे चिरान की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.विभाग ने अवैध रूप से रखे हुए सागौन के चिराग को जब्त कर कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में नारायणपुर रेंजर इंद्र कुमार यादव, वनकर्मी मानकेर उसेंडी, नेहरू बघेल और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.


आप प्रत्याशी का नाम आने पर राजनीति : इस पूरे मामले में जहां वन विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के फॉर्म हाउस से अवैध लकड़ी जब्त होने पर राजनीति शुरु हो गई है.बीजेपी ने इस मामले में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है.इसलिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


''आप देख लीजिए दिल्ली में भी आप के दो-दो मंत्री जेल में हैं. यह तो आप पार्टी चोर लोगों की पार्टी है.आप पार्टी इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त रहती है और यह दूसरों के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं". रतन दुबे, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी

AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
Significance Of Manifesto In Politics: जनता के सुझावों से कांग्रेस बीजेपी बना रही घोषणापत्र, गारंटी लेकर घर घर पहुंच रही आप, जानिए घोषणापत्र की चुनाव में अहमियत ?
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए दसवीं गारंटी का कर सकते हैं एलान
आप प्रत्याशी का बयान

आप प्रत्याशी ने कार्रवाई को बताया साजिश : वहीं नरेंद्र नाग ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद कांग्रेस को इतना भय सताया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व परिवार वाले मकान में वन विभाग का छापा करवाया जा रहा है इससे यह साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी से डर लग गई है, आगे कहा कि नारायणपुर विधायक खुद अपने लोगों से इमारत की लकड़ी डलवाकर मुझे यह बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई : आपको बता दें कि जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. वन विभाग तस्करी रोकने के लिए कई जगहों पर चौकसी कर रहा है. शुक्रवार रात गरांजी गांव में 21 नग चौखट कड़ी, 7 नग सागौन चिरान, बगली कड़ी और 3 नग खिड़की चौखट जब्त किया गया.वहीं इस कार्रवाई में 40 हजार रुपए का लकड़ी चिरान भी विभाग ने सीज किया है.

आप प्रत्याशी के घर से अवैध सागौन लकड़ी जब्त

नारायणपुर : वन विभाग नारायणपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने डेढ़ लाख रुपए के सागौन चिरान समेत पेड़ का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है जिस जगह पर टीम ने कार्रवाई की है, वो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का है. इसलिए अब ये मामला आगे चलकर तूल पकड़ सकता है.

कहां है आप प्रत्याशी का फॉर्म हाउस ? : मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने सुलेंगा गांव में बने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र नाग के फॉर्महाउस पर दबिश दी.इस दौरान वन विभाग की टीम को डेढ़ लाख रुपए की कीमत की सागौन चिरान और पेड़ का बड़ा हिस्सा मिला.जिसे काटकर चिरान निकालने की तैयारी चल रही थी.लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी.इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया.वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर ही कार्रवाई हुई है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सुलेंगा में अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चल रहा है.मौके पर टीम पहुंची और छापेमारी कार्रवाई की.जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए के अवैध रूप से सागौन और लकड़ी का गोला पाया गया. जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया है" मानकेर उसेंडी, डिप्टी रेंजर

वनविभाग की टीम ने की कार्रवाई : ग्राम सुलेंगा में नारायणपुर विधानसभा आप प्रत्याशी के फॉर्म हाउस में रखे चिरान की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.विभाग ने अवैध रूप से रखे हुए सागौन के चिराग को जब्त कर कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में नारायणपुर रेंजर इंद्र कुमार यादव, वनकर्मी मानकेर उसेंडी, नेहरू बघेल और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.


आप प्रत्याशी का नाम आने पर राजनीति : इस पूरे मामले में जहां वन विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के फॉर्म हाउस से अवैध लकड़ी जब्त होने पर राजनीति शुरु हो गई है.बीजेपी ने इस मामले में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है.इसलिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


''आप देख लीजिए दिल्ली में भी आप के दो-दो मंत्री जेल में हैं. यह तो आप पार्टी चोर लोगों की पार्टी है.आप पार्टी इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त रहती है और यह दूसरों के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं". रतन दुबे, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी

AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका
Significance Of Manifesto In Politics: जनता के सुझावों से कांग्रेस बीजेपी बना रही घोषणापत्र, गारंटी लेकर घर घर पहुंच रही आप, जानिए घोषणापत्र की चुनाव में अहमियत ?
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए दसवीं गारंटी का कर सकते हैं एलान
आप प्रत्याशी का बयान

आप प्रत्याशी ने कार्रवाई को बताया साजिश : वहीं नरेंद्र नाग ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद कांग्रेस को इतना भय सताया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व परिवार वाले मकान में वन विभाग का छापा करवाया जा रहा है इससे यह साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी से डर लग गई है, आगे कहा कि नारायणपुर विधायक खुद अपने लोगों से इमारत की लकड़ी डलवाकर मुझे यह बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई : आपको बता दें कि जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. वन विभाग तस्करी रोकने के लिए कई जगहों पर चौकसी कर रहा है. शुक्रवार रात गरांजी गांव में 21 नग चौखट कड़ी, 7 नग सागौन चिरान, बगली कड़ी और 3 नग खिड़की चौखट जब्त किया गया.वहीं इस कार्रवाई में 40 हजार रुपए का लकड़ी चिरान भी विभाग ने सीज किया है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.