ETV Bharat / state

शहीद जवान की छठी पुण्यतिथि पर कलेक्टर और SP ने दी श्रद्धांजलि - Narayanpur SP mohit garg

नारायणपुर में शहीद जवान की छठी पुण्यतिथि पर कलेक्टर और एसपी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद जवान के परिवार के सदस्यों के साथ अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

collector-sp-paid-tribute-to-martyr-jawan-on-his-death-anniversary
शहीद को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 2:45 PM IST

नारायणपुर: रविवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसपी मोहित गर्ग ने शहीद पुलिस जवान पंकज सूर्यवंशी की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. शहीद की पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट रोड के पास उनकी प्रतिमा स्थल पर शहीद की पत्नी केशरी सूर्यवंशी, पुत्र गौरव सूर्यवंशी, शहीद के माता-पिता समेत अधिकारी और जवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

शहीद जवान को श्रद्धांजलि

बता दें कि 2014 में बारिश के पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में ओरछा थाना से सीएएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आधे घंटे से ज्यादा समय तक चलने वाली इस मुठभेड़ में पंकज सूर्यवंशी और रमेश नाग को गोली लग गई और अस्पताल ले जाने के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया था.

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे पंकज सूर्यवंशी

शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि पंकज सूर्यवंशी एक बहादुर सिपाही थे. नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वे शहीद हो गए थे. नारायणपुर के लोग उनकी शहादत को नमन करते हैं. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए जितने जवानों ने बलिदान दिया है हम उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं.

पढ़ें- केशकाल विधायक ने किया भूमिपूजन, सड़क निर्माण का लिया जायजा

बता दें कि नक्सली हमेशा घात लगाकर पुलिस जवानों पर नजर बनाए रखते हैं, ताकि उनको नुकसान पहुंचाया जा सके. नक्सलियों के हमले में हमारे पुलिस जवान शहीद हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अपने जान की परवाह किए बगैर हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए जवान कोशिश में जुटे रहते हैं.य

नारायणपुर: रविवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसपी मोहित गर्ग ने शहीद पुलिस जवान पंकज सूर्यवंशी की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. शहीद की पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट रोड के पास उनकी प्रतिमा स्थल पर शहीद की पत्नी केशरी सूर्यवंशी, पुत्र गौरव सूर्यवंशी, शहीद के माता-पिता समेत अधिकारी और जवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

शहीद जवान को श्रद्धांजलि

बता दें कि 2014 में बारिश के पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में ओरछा थाना से सीएएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आधे घंटे से ज्यादा समय तक चलने वाली इस मुठभेड़ में पंकज सूर्यवंशी और रमेश नाग को गोली लग गई और अस्पताल ले जाने के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया था.

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे पंकज सूर्यवंशी

शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि पंकज सूर्यवंशी एक बहादुर सिपाही थे. नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वे शहीद हो गए थे. नारायणपुर के लोग उनकी शहादत को नमन करते हैं. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए जितने जवानों ने बलिदान दिया है हम उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं.

पढ़ें- केशकाल विधायक ने किया भूमिपूजन, सड़क निर्माण का लिया जायजा

बता दें कि नक्सली हमेशा घात लगाकर पुलिस जवानों पर नजर बनाए रखते हैं, ताकि उनको नुकसान पहुंचाया जा सके. नक्सलियों के हमले में हमारे पुलिस जवान शहीद हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अपने जान की परवाह किए बगैर हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए जवान कोशिश में जुटे रहते हैं.य

Last Updated : Jun 1, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.