नारायणपुर: प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत लाभार्थियों के लिए रियायती संस्थागत ऋण की सुविधा क्रेडिट कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत अब तक विशेष शिविर लगाकर जिले में 2563 किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं. पहले जिले में किसान क्रेडिट कार्ड धारी किसानों की संख्या 2846 थी, जो अब बढ़कर 5409 हो गई है.
नारायणपुर कलेक्टर ने बताया कि 'जिले में कुल 14, 500 किसान हैं, जिन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने के लिए शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में पहुंचे किसानों से बातचीत की. कलेक्टर ने किसानों से रबी फसल बोने समेत, खेती से जुड़ी कई जानकारी ली और इसके साथ ही किसानों को मक्का खेती करने की सलाह दी.
अधिकारी-कर्मचारियों की नामजद कलस्टरवार ड्यूटी
विशेष अभियान के तहत नारायणपुर विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. कलेक्टर ने इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की कलस्टरवार ड्यूटी लगाई है. कलेक्टर ने कहा कि 'पंचायत के अधिकारी, बैंक अधिकारी, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान
साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को किसानों के घर में जाकर छूटे हुए पात्र किसानों से आवेदन जमा करने को कहा है. बता दें कि कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभान्वित कृषक और जिले के अन्य सभी पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जायेगा. साथ ही भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.