नारायणपुर : धनोरा थाना से दो किमी दूर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोट आई है. आईईडी में इस्तेमाल लोहे के टुकड़ों के छिटकने से जवान को इंजुरी हुई है. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जवान ITBP के 29 बटालियन का है. इस घटना के बाद इलाके से एक अन्य जिंदा आईईडी बरामद की गई है. जिसके बाद नारायणपुर के धनोरा थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. धनोरा थाना से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिकपोला के जंगलों में यह घटना हुई है. एसपी पुष्कर शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है.
एसपी ने की पुष्टि : घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि '' नक्सलियों ने आरओपी में निकले आईटीबीपी के जवानों पर आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें सभी जवान सुरक्षित हैं. एक जवान को मामूली चोट आई है. अतिरिक्त टीम भेजी गई है. बीडीएस की टीम भी रवाना की गई है ताकि पूरे क्षेत्र की सर्चिंग की जा सके.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चिपकाकर ली बीजेपी नेता के हत्या की जिम्मेदारी
कैसे हुई घटना : धनोरा में एरिया डोमिनेशन और आरओपी में निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस घटना में सुरक्षा बल के जवान बाल बाल बच गए. हालांकि ITBP के 29 बटालियन के जवान को मामूली चोट लगी है. नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिकपोला के जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इस आईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया. एरिया डोमिनेशन और आरओपी के लिए निकले जवानों को नक्सलियों ने टारगेट किया. इस घटना में पुलिस को किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.