नारायणपुर: अबूझमाड़ के आकाबेड़ा गांव में कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने रैली निकालकर अबूझमाड़ में खुल रहे नए पुलिस कैंप का विरोध किया है. गांववालों को कहना है कि कई जवान कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. गश्त के दौरान वे खाने-पीने की सामग्री स्थानीय लोगों और बच्चों को देते हैं, जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा है. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
तोके, कस्तूरमेटा, कुतुल, पदमकोट, नीलांगुर, आकाबेड़ा, घमंडी, नेडनार, कलमानार समेत कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों के सामने अपनी बात रखी. एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा कि 'जंगल और शहर सरकार' के बीच उनका जीवन परेशानियों से घिर गया है. उनसे कहा कि सरकार और नक्सली संगठन की लड़ाई में गांववाले पिस रहे हैं.
![hundreds-of-villagers-descended-against-the-opening-of-new-police-camps-in-narayanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-npr-01-a-rally-wa-held-against-the-opening-of-new-police-camp-in-abujhmad-narayanpur-cgc10106_06102020141139_0610f_1601973699_1030.jpg)
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने सरपंचों और सचिवों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. गांववालों ने कहा कि उन्होंने आज तक सरपंच और सचिव का चेहरा तक नहीं देखा है. पंचायत के कार्यों के लिए उन्हें नारायणपुर जाना पड़ता है. याताात सुविधा न होने की वजह से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में निर्माण कार्यों में धांधली कर गांव के विकास के नाम पर लाखों रुपए की बंदरबांट की जा रही है.