ETV Bharat / state

नारायणपुर: जिला सेनानी पर नगर सैनिकों का आरोप - नगर सैनिकों ने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

नारायणपुर में जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर नगर सैनिकों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पद से हटाने की मांग की.

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर नगर सैनिकों का आरोप
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:05 PM IST

नारायणपुर: जिले के समस्त नगर सैनिकों ने कमांडेंट और जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाए. नगर सैनिकों ने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. नगर सैनिकों ने कहा कि ड्यूटी के नाम पर उनसे मजदूरों की तरह काम कराया जाता है. ड्यूटी के बाद भी महिला सैनिकों से काम कराया जाता है. उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर उन्हें धमकाया जाता है. काम नहीं करने पर सेवा से बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है.

मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग

जिला सेनानी पर नगर सैनिकों का आरोप

जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग की.

मजदूरी कराने का आरोप

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर आरोप

नगर सेना के समस्त सैनिकों का आरोप है कि नगर सेना कार्यालय में भंडार कक्ष की मरम्मत के लिए मुख्यालय से टेंडर पास हुआ है, जिसकी लिए रेत ढुलाई और मिस्त्री, रेजा, कुली का काम नगर सैनिकों से करवाया गया. फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाले जा रहे है.

पढ़ें: गरियाबंद: जनचौपाल में 54 आवेदनों का हुआ निराकरण

नगर सैनिकों ने कोर्स को लेकर लगाया गंभीर आरोप
सैनिकों का कहना है कि नगर सैनिकों का रिफ्रेशर कोर्स के नाम पर उनके वेतन से रुपये काटे जा रहे है.

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

गर्भवती महिलाओं को भी किया जा रहा प्रताड़ित

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट

महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्हें मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है.जो कार्य क्षेत्र में नही है. साथ ही आए दिन प्रताड़ित करते हुए धमकाया भी जा रहा है. जबरदस्ती कार्य करने जैसे कृत्य से नगर सैनिक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो चुके है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर सैनिकों ने जिला सेनानी को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है.

नारायणपुर: जिले के समस्त नगर सैनिकों ने कमांडेंट और जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाए. नगर सैनिकों ने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. नगर सैनिकों ने कहा कि ड्यूटी के नाम पर उनसे मजदूरों की तरह काम कराया जाता है. ड्यूटी के बाद भी महिला सैनिकों से काम कराया जाता है. उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर उन्हें धमकाया जाता है. काम नहीं करने पर सेवा से बर्खास्त करने की धमकी दी जाती है.

मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग

जिला सेनानी पर नगर सैनिकों का आरोप

जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान को पद से हटाने की मांग की.

मजदूरी कराने का आरोप

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
जिला सेनानी मनोहर लाल चौहान पर आरोप

नगर सेना के समस्त सैनिकों का आरोप है कि नगर सेना कार्यालय में भंडार कक्ष की मरम्मत के लिए मुख्यालय से टेंडर पास हुआ है, जिसकी लिए रेत ढुलाई और मिस्त्री, रेजा, कुली का काम नगर सैनिकों से करवाया गया. फर्जी बिल लगाकर पैसे निकाले जा रहे है.

पढ़ें: गरियाबंद: जनचौपाल में 54 आवेदनों का हुआ निराकरण

नगर सैनिकों ने कोर्स को लेकर लगाया गंभीर आरोप
सैनिकों का कहना है कि नगर सैनिकों का रिफ्रेशर कोर्स के नाम पर उनके वेतन से रुपये काटे जा रहे है.

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप

गर्भवती महिलाओं को भी किया जा रहा प्रताड़ित

HOME GAURD-of-Narayanpur-are-being-tortured-and-abused-by-district-fighters
नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट

महिलाओं ने यह भी बताया कि उन्हें मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है.जो कार्य क्षेत्र में नही है. साथ ही आए दिन प्रताड़ित करते हुए धमकाया भी जा रहा है. जबरदस्ती कार्य करने जैसे कृत्य से नगर सैनिक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो चुके है.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर सैनिकों ने जिला सेनानी को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.