नारायणपुर: विश्वभर में तबाही का कारण बन चुके कोरोना वायरस को लेकर नारायणपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिले के सरकारी अस्पताल में 2 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसे लेकर जिले का स्वास्थ्य अमला भी गंभीर है. मरीज में कोरोना के लक्ष्य पाए जाने पर जांच और अन्य लोगों से अलग रखने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य अमला गंभीर नजर आ रहा है. मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच और अलग रखने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 2 सेंटर जिला अस्पताल में हैं. दो बेड वाले एक-एक मरीज को रखने की व्यवस्था की गई है. मॉस्क और अन्य जरुरी दवाइयां भी अमले के पास मौजूद हैं.
कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपील
कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह पोस्टर पंपलेट के माध्यम से स्कूल, ऑफिस, आंगनबाड़ी समेत कई स्थानों में बचाव के उपाय और लोगों को जागरूक किया रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से डरें नहीं बचाव करें. जरूरत न होने पर भीड़-भाड़े वाले स्थानों पर जाने से बचें. गले मिलने और हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कर अभिवादन करें.
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
- हाथों को साबुन से धोना चाहिए
- हैंडवॉश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है
- खांसते और छींकते वक्त नाक और मुंह रूमाल से ढंककर रखें
- जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें
- अंडे और मांस के सेवन से बचें
- जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें
- अस्वस्थ महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लें
CHMO आनंद राम गोटा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. 16 मार्च को पेरिस में अध्यनरत महिला नारायणपुर वापस आने पर उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.