नारायणपुर: नारायणपुर जिले में अपनी लंबित 2 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का जिला स्तरीय पांच दिवसीय हड़ताल सोमवार से शुरू हुआ (Government officials employees on strike in Narayanpur) है. जिले में कार्यरत तमाम कर्मचारी अधिकारियों ने हड़ताल में शामिल होकर अपनी मांग पूरी करने को लेकर हड़ताल का समर्थन दिया है. अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल के कारण कई स्कूलों में ताले लग गए हैं.
बच्चे खेल कूद करके बीता रहे समय: हड़ताल के कारण कई सरकारी स्कूलों में ताला लग गया है. ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर शासकीय प्राथमिक शाला गरंजी का है. जहां पर स्कूल में ताला लगा है, जिसके कारण बच्चे अपने खेलकूद में ही मस्त हैं. बच्चों की मानें तो शासकीय प्राथमिक शाला के गरंजी में दो शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ा रही थी. हालांकि हड़ताल के कारण स्कूल बंद है. स्कूल बंद होने के कारण सभी बच्चे अपने घर के आस-पास ही खेलकूद में अपना समय गुजार रहे हैं.
हड़ताल से लोगों को हो रही परेशानी: जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर तहसील, नगर पालिक पालिका के प्रशासनिक, जिला पंचायत सहित सभी सरकारी दफ्तरो में सन्नाटा पसरा है. अपने कामकाज के संबंध में मुख्यालय पहुंचने वालों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था चौपट
हड़ताल में शामिल न होने वालों पर कार्रवाई: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 5 दिनों की हड़ताल के जरिए कर्मचारियों ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया है. अपनी मांगों को लेकर बीते लंबे समय से अधिकारी कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल पर न आने वाले कर्मचारियों पर फरमान जारी कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. बता दें कि जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर तहसील, नगर पालिक के प्रशासनिक, जिला पंचायत सहित सभी सरकारी दफ्तरो में सन्नाटा पसरा हुआ है.