ETV Bharat / state

नारायणपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ियों का जखीरा जब्त - दिनेश कुमार पटेल

seized illegal wood in Narayanpur नारायणपुर में वन विभाग ने गुरुवार को फर्नीचर दुकान में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि फर्नीचर में अवैध लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था.

seized illegal wood in Narayanpur
नारायणपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2023, 9:11 PM IST

नारायणपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

नारायणपुर: नारायणपुर में वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. विभाग ने जिला मुख्यालय के बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में छापेमारी की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने गुरुवार रात बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में दबिश दी. विभाग ने फर्नीचर में इस्तेमाल लकड़ी से संबंधित दस्तावेज संचालक को पेश करने के लिए कहा. दस्तावेज न होने पर छापेमार कार्रवाई की गई.

अवैध लकड़ियां जब्त: दरअसल, वन परिक्षेत्र नारायणपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन पर गुरुवार रात वन परिक्षेत्र और उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान फर्नीचर में अवैध रूप से सागौन चिरान का बड़ा जाखीरा पकड़ने में सफलता मिली है. इसकी कीमत सात लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. रात भर वन विभाग और पुलिस बल ने जांच की. शुक्रवार सुबह छापेमार कार्रवाई की गयी. इसमें अवैध रूप से लकड़ी होना पाया गया. छापेमार कार्रवाई के दौरान सागौन की लकड़ी 380, चिरान 11 घन मीटर बरामद कर जब्त किया गया.

वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. फर्नीचर में इस्तेमाल लकड़ी को अवैध पाया गया. संचालक ने लकड़ी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाया. सभी लकड़ी को सीज कर दिया गया है. जब्त लकड़ी की कुल कीमत सात लाख रुपए से अधिक है. -दिनेश कुमार पटेल, डीएफओ, नारायणपुर

बता दें कि नारायणपुर जिला चारों ओर से वनों से गिरा हुआ है. यहां बड़ी मात्रा में साल सागौन सहित कई कीमती लकड़ियां पाई जाती है. वनों को संरक्षित और रखरखाव का जिम्मा वन विभाग पर है. विभाग लगातार तस्करों पर नजर बनाए रखती है.

गरियाबंद: शिक्षक के घर से बरामद हुआ कीमती लकड़ियों का जखीरा
गरियाबंद में वन विभाग ने 8 घरों में मारा छापा, ढाई लाख की अवैध लकड़ियां जब्त
बलौदाबाजार: जनपद सदस्य के घर छापा, सागौन की लकड़ियां जब्त

नारायणपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

नारायणपुर: नारायणपुर में वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. विभाग ने जिला मुख्यालय के बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में छापेमारी की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने गुरुवार रात बखरुपारा स्थित फर्नीचर दुकान में दबिश दी. विभाग ने फर्नीचर में इस्तेमाल लकड़ी से संबंधित दस्तावेज संचालक को पेश करने के लिए कहा. दस्तावेज न होने पर छापेमार कार्रवाई की गई.

अवैध लकड़ियां जब्त: दरअसल, वन परिक्षेत्र नारायणपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन पर गुरुवार रात वन परिक्षेत्र और उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान फर्नीचर में अवैध रूप से सागौन चिरान का बड़ा जाखीरा पकड़ने में सफलता मिली है. इसकी कीमत सात लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. रात भर वन विभाग और पुलिस बल ने जांच की. शुक्रवार सुबह छापेमार कार्रवाई की गयी. इसमें अवैध रूप से लकड़ी होना पाया गया. छापेमार कार्रवाई के दौरान सागौन की लकड़ी 380, चिरान 11 घन मीटर बरामद कर जब्त किया गया.

वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. फर्नीचर में इस्तेमाल लकड़ी को अवैध पाया गया. संचालक ने लकड़ी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाया. सभी लकड़ी को सीज कर दिया गया है. जब्त लकड़ी की कुल कीमत सात लाख रुपए से अधिक है. -दिनेश कुमार पटेल, डीएफओ, नारायणपुर

बता दें कि नारायणपुर जिला चारों ओर से वनों से गिरा हुआ है. यहां बड़ी मात्रा में साल सागौन सहित कई कीमती लकड़ियां पाई जाती है. वनों को संरक्षित और रखरखाव का जिम्मा वन विभाग पर है. विभाग लगातार तस्करों पर नजर बनाए रखती है.

गरियाबंद: शिक्षक के घर से बरामद हुआ कीमती लकड़ियों का जखीरा
गरियाबंद में वन विभाग ने 8 घरों में मारा छापा, ढाई लाख की अवैध लकड़ियां जब्त
बलौदाबाजार: जनपद सदस्य के घर छापा, सागौन की लकड़ियां जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.