नारायणपुर: रावघाट परियोजना अंतर्गत रावघाट माइंस का कार्य खोड़गांव में रोड चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है. रोड चौड़ीकरण किए जाने के कारण को लेकर रोड किनारे बसे ग्राम वासियों को मुआवजा राशि देने की बात कही गई थी. जमीनों की सर्वे के बाद मुआवजा राशि के लिए सूची जारी की गई थी. 32 ग्रामीणों को चेक वितरण किया गया था. अब सड़क चौड़ीकरण कार्य से प्रभावित लोगों से मुआवजे की राशि वापस मांगी जा रही है.
पढ़ें: अबूझमाड़ के बच्चों ने रोमांचक मलखंभ से CM बघेल को किया कायल
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से जो मुआवजा राशि मिली थी, उसे उन्होंने आवश्यकता अनुसार खर्च कर लिए हैं. अब राशि कहां से वापस लौटाएं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सारे मापदंड होने के बाद ही चेक वितरण किया गया था. हमने अपने जरूरी और आवश्यकतानुसार उसे खर्च किए हैं.अब एसडीएम दिनेश नाग ने नोटिस जारी कर राशि वापस करने की मांग कर रहे हैं. जो किसानों के साथ अन्याय है.
पढ़ें: नारायणपुर: जिला सेनानी पर नगर सैनिकों का आरोप
कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम वासियों की कोई गलती नहीं है. 18 जनवरी 2021 को बैशाखू समेत तीन लोगों को राशि वापस करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. 25 जनवरी तक पेश करने की बात कही गई है. नहीं तो गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा. प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान हो चुके हैं. अब नारायणपुर राजस्व विभाग अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने को लेकर लोग परेशान हैं. कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है.
प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान
मुख्यालय के समीप बसे गांव खोड़गांव से अंजरेल तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण कार्य से गांव के प्रभावित लोगों को SDM दिनेश कुमार नाग ने चेक वितरित किया था. मुआवजा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में उमेश दुग्गा को एक लाख का चेक, साधु और मेहतुराम को 50-50 हजार रूपये का चेक और संजू ध्रुव को 25 हजार रुपये का चेक दिया गया था. अब किसानों से राशि वापस करने की मांग की जा रही है. किसान परेशान हैं.