नारायणपुर: पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जनप्रतिनिधियों, पुलिस अफसरों ने अपने साथियों की अंतिम विदाई दी. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी शहीदों को अंतिम सलामी दी. इस दौरान वहां मौजूद परिजन और लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए. शहीदों के परिवार श्रद्धांजलि देते वक्त बिलख पड़े.
नक्सलियों ने कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था. हमले में 5 जवानों ने जान न्योछावर कर दी, तो 19 घायल हुए. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. 7 गंभीर रूप से घायलों का इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
![Family paying tribute to martyrs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11135415_sfklgje.jpeg)
नक्सल हमले से दहला नारायणपुर, 5 जवान शहीद, 19 घायल
शहीदों के घर पर पसरा मातम
होली के पहले नक्सलियों के इस हमले से शहीदों के घर पर मातम पसर गया है. किसी की शादी का कार्ड दो दिन पहले छपकर आया है, तो किसी की एक साल की बिटिया के सिर से पिता का साया उठ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवानों की शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है. ग्रामीण परिवार को संबल देने पहुंच रहे हैं.
![tribute to martyrs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11135415_kaehyif.jpeg)
नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यपाल और सीएम ने जताया शोक
राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने हमले पर दु:ख जताया है. सीएम ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में ऐसे कदम उठा रहे हैं.
![Family paying tribute to martyrs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11135415_sjkhgf.jpeg)