ETV Bharat / state

नारायणपुर के VIP एरिया में कई घंटों से बिजली बंद - नारायणपुर अपडेट न्यूज

नारायणपुर में बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं. यहां आए दिन कई घंटे तक बिजली नहीं रहती है. शहर के कई VIP एरिया का यही हाल है. गांवों की हालत और भी खराब है.

Electric problems in Narayanpur
नारायणपुर में बिजली की समस्या
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:10 AM IST

Updated : May 27, 2021, 1:35 PM IST

नारायणपुर: इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से नगर और आसपास के लोग काफी परेशान हैं. विभाग पूरे गर्मी भर मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली बंद रखता है. हल्की बारिश में भी बिजली चली जा रही है. नारायणपुर नगर के आधे हिस्से सहित वीआईपी एरिया में बिंजली आपूर्ति बंद रह रही है. घंटों बिजली बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर बार बरसात के पहले विभाग मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित करता है. जिससे बिजली बंद की शिकायतें आम हो गई हैं. बिजली बिल हाफ हुआ है लेकिन टैरिफ तीन गुना हो गया है. विभाग द्वारा नियत मांग प्रभार शुल्क तो लिया ही जाता है साथ ही ऊर्जा प्रभार,विद्युत शुल्क, ऊर्जा विकास उपकर, बीसीए, सुरक्षा निधि, पूर्व अधिभार के नाम से भी लगातार उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है.

VIP एरिया में 8 घंटे से बिजली बंद

कलेक्ट्रेट परिसर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दीनदयाल कॉलोनी, अटल आवास, जीडी कॉलोनी, जिला पंचायत कॉलोनी, मां का हॉस्पिटल कॉलोनी, चंदैनी बाटा मुरियापरा, कुम्हारपारा,डुमरतरई, चिहरीपारा समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की भारी समस्या है.

लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोग अब पंखे से ज्यादा कूलर, एसी का उपयोग कर रहे हैं. घरों में टीवी, फ्रीज, वॉशंग मशीन तो आम हो गई है. यही कारण है कि अब लोग बिना बिजली के नहीं रह पा रहे हैं.

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज

शहर का ये हाल तो गांव में क्या ?

कई आसपास के ऐसे गांव है कई घंटों बिजली गुल रहती है. दूर दराज के ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उनको अपनी समस्या दर्ज कराने मुख्यालय तक आना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में फोन बड़ी मुश्किल से लगता है. अगर फोन लग भी जाए तो कोई फोन उठाता नहीं है.

आश्वासन दे रहे अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारियों से जब फोन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर में तार टूटने से बिजली बंद की गई है. बिजलीकर्मी लगातार सुधार कार्य में लगे हैं.

नारायणपुर: इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से नगर और आसपास के लोग काफी परेशान हैं. विभाग पूरे गर्मी भर मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली बंद रखता है. हल्की बारिश में भी बिजली चली जा रही है. नारायणपुर नगर के आधे हिस्से सहित वीआईपी एरिया में बिंजली आपूर्ति बंद रह रही है. घंटों बिजली बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर बार बरसात के पहले विभाग मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित करता है. जिससे बिजली बंद की शिकायतें आम हो गई हैं. बिजली बिल हाफ हुआ है लेकिन टैरिफ तीन गुना हो गया है. विभाग द्वारा नियत मांग प्रभार शुल्क तो लिया ही जाता है साथ ही ऊर्जा प्रभार,विद्युत शुल्क, ऊर्जा विकास उपकर, बीसीए, सुरक्षा निधि, पूर्व अधिभार के नाम से भी लगातार उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है.

VIP एरिया में 8 घंटे से बिजली बंद

कलेक्ट्रेट परिसर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दीनदयाल कॉलोनी, अटल आवास, जीडी कॉलोनी, जिला पंचायत कॉलोनी, मां का हॉस्पिटल कॉलोनी, चंदैनी बाटा मुरियापरा, कुम्हारपारा,डुमरतरई, चिहरीपारा समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की भारी समस्या है.

लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोग अब पंखे से ज्यादा कूलर, एसी का उपयोग कर रहे हैं. घरों में टीवी, फ्रीज, वॉशंग मशीन तो आम हो गई है. यही कारण है कि अब लोग बिना बिजली के नहीं रह पा रहे हैं.

नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज

शहर का ये हाल तो गांव में क्या ?

कई आसपास के ऐसे गांव है कई घंटों बिजली गुल रहती है. दूर दराज के ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उनको अपनी समस्या दर्ज कराने मुख्यालय तक आना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में फोन बड़ी मुश्किल से लगता है. अगर फोन लग भी जाए तो कोई फोन उठाता नहीं है.

आश्वासन दे रहे अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारियों से जब फोन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर में तार टूटने से बिजली बंद की गई है. बिजलीकर्मी लगातार सुधार कार्य में लगे हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.