नारायणपुर: कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. नारायणपुर जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जिले में 45 नए संक्रमित मिले थे, वहीं शनिवार को कोरोना से संक्रमित 2 लोगों की मौत भी हो गई. कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर और नर्स के साथ स्वास्थ्यकर्मी जी जान से लगे हैं. हालांकि अब कोरोना ने स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. नारायणपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र नेलवाड़ में टीकाकरण के काम में लगी एएनएम पुनई सोरी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.
पुनई सोरी आठ महीने की गर्भवती हैं. दो दिन पहले ही उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुनई सोरी के संक्रमित होने के बाद उनके पति पुनउ नाग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वयं पुनई सोरी ने की है. पिलहाल पति-पत्नी दोनों होम आइसोलेशन में हैं.
बेमेतरा के कुंरा में कोरोना पॉजिटिव शख्स ने की आत्महत्या
8 महीने की गर्भवती नर्स की हुई थी मौत
ऐसे ही केस में अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही बेमेतरा जिले में देखने को मिली थी. जहां 8 महीने की गर्भवती नर्स की करोना संक्रमण से मौत हो गई थी. केस में नर्स के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि 8 महीने की गर्भवती होने के बाद भी नर्स दुलारी ढीमर की ड्यूटी कोरोना मरीजों की देखरेख के लिए लगाई गई थी और उन्हें मातृत्व अवकाश भी नहीं दिया गया था.
नारायणपुर में कोरोना संबंधित आंकड़े
जिले में 26 नए कोरोना मरीज सामने आएं हैं. वहीं टोटल 2,708 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामनें आएं हैं. जिले में 370 एक्टिव कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लोगों की मौत हुई है.