नारायणपुर: जिले के वार्ड क्रमांक 8 महावीर मंदिर वार्ड में दिवाली का पर्व काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. हर घर दीप जले हर घर उत्सव मनाने के उद्देश्य से वार्ड के पार्षद रोशन गोलछा ने वार्ड के हर घर में रंगोली और दीये बांटे. लोगों मे उत्सव का माहौल बनाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिससे वार्ड में खुशी का माहौल रहा.
![councilor roshan golcha of mahavir mandir ward in narayanpur distributed rangoli and diyas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-npr-01-rangoli-competition-in-mahavirward-avb-narayanpur-cgc10106_16112020181431_1611f_1605530671_667.jpg)
![रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई रंगोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9562005_985_9562005_1605537363747.png)
![रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई रंगोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9562005_187_9562005_1605537333024.png)
![councilor roshan golcha of mahavir mandir ward in narayanpur distributed rangoli and diyas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-npr-01-rangoli-competition-in-mahavirward-avb-narayanpur-cgc10106_16112020181431_1611f_1605530671_817.jpg)
रंगोली प्रतियोगिता से लोगों में उत्साह
रंगोली प्रतियोगिता में वार्ड के 40 से 50 घर की महिलाओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता से महिलाएं काफी खुश नजर आई. रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 40 घर के बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें केसर जैन को प्रथम स्थान मिला. दूसरे नंबर पर पायल चंद्राकर, सुम्मी जैन रही. तीसरा स्थान चन्द्रिका निषाद, दिशा राठौर, सीमा कडियाम को मिला. विजेताओं को पार्षद रोशन गोलछा व वार्ड के वरिष्ठों के द्वारा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया.
पढ़ें: SPECIAL: दिवाली पर चाइना का निकला दिवाला, बाजारों में बढ़ी स्वदेशी की डिमांड
पार्षद रोशन गोलछा लॉकडाउन के दौरान भी काफी सक्रिए रहे.