नारायणपुर: डॉक्टर को लोग भगवान का दर्जा यूं ही नहीं देते हैं. कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंटलाइन में डॉक्टर सेवा दे रहे हैं. यह बात नारायणपुर के डॉक्टर केशव साहू ने साबित कर दिखाई है. डॉक्टर केशव साहू (Doctor Keshav Sahu) खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम आइसोलेशन से बाहर आकर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं. महिला की डिलीवरी कराने के बाद डॉक्टर होम आइसोलेट हो गए. नवजात को नर्स की देखभाल में रखा गया है.
बिगड़ रही कोरोना पीड़ित गर्भवती की हालत, संक्रमित डॉक्टर ने कराई सुरक्षित डिलीवरी
गरंजी कोविड केयर सेंटर पहुंचकर कराया सुरक्षित प्रसव
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. केशव साहू 6 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद डॉक्टर होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. सोमवार को तुरठा की रहने वाली गर्भवती सरदाई कचलाम पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर पहुंची थी. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना एंटीजेन किट से जांच की, जांच में गर्भवती कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद गर्भवती महिला को इलाज के लिए गरंजी कोविड केयर सेंटर (Garanji Covid Care Center) भेजा गया. सोमवार को करीब 2 बजे गर्भवती महिला को गरंजी कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. सोमवार को शाम 5 बजे महिला का प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इससे गर्भवती महिला की हालत नाजुक हो गई थी. इसकी जानकारी डॉक्टर केशव साहू को दी गई. जानकारी के मिलने के बाद डॉक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए होम आइसोलेशन से एहतियात के साथ कोविड केयर सेंटर गरंजी पहुंचे. इसके बाद पीपीई किट पहनकर स्टाफ नर्स के साथ मिलकर महिला का सामान्य रूप से सुरक्षित प्रसव कराया.
नारायणपुर में कोरोना संक्रमित महिला ने एंबुलेंस में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
डिलीवरी कराने के बाद डॉक्टर होम आइसोलेट हुए
महिला सरदाई ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है. डॉक्टर केशव साहू ने संक्रमित होने के बावजूद इलाज किया. महिला की डिलीवरी कराने के बाद डॉक्टर फिर से होम आइसोलेट हो गए हैं. नवजात को नर्स की देखभाल में रखा गया है. कोरोना काल में डॉक्टर लगातार लोगों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ करने की कोशिश में लगे हैं. कई अस्पतालों में डॉक्टर 12 से 24 घंटों की ड्यूटी कर रहे हैं.
नारायणपुर उपजेल में कोरोना विस्फोट, 5 दिन में 54 कोरोना पॉजिटिव
8 मई को भी कराई थी सुरक्षित डिलीवरी
डॉक्टर केशव साहू कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अपना फर्ज निभा रहे हैं. इससे पहले 8 मई को भी महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई थी. नारायणपुर के कोविड सेंटर में एक गर्भवती महिला पहुंची थी. जिला अस्पताल के डॉक्टर केशव साहू 2 दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे और होम आइसोलेशन में थे. महिला को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला का बीपी भी हाई होने लगा था. उसकी हालत बिगड़ने लगी. केस के बारे में पता चलने पर डॉक्टर महिला की डिलीवरी कराने अस्पताल पहुंचे और सुरक्षित प्रसव कराया. शुक्रवार की दोपहर 3 बजे महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था.