ETV Bharat / state

Narayanpur News: हर्राकोठी पारा में मवेशी तस्करी से विवाद, लोगों ने पुलिस से की शिकायत - मवेशियों की तस्करी का आरोप

ग्रामीणों ने मवेशियों की चोरी और तस्करी का आरोप नारायणपुर के हर्राकोठी पारा में रहने वाले कुछ लोगों पर लगाया है. ग्राम गढ़बेंगाल के ग्रामीण नारायणपुर कोतवाली थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Controversy over cow smuggling in Narayanpur
मवेशियों की तस्करी का आरोप
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 8:15 PM IST

मवेशियों की चोरी और तस्करी का आरोप

नारायणपुर: शहर के हर्राकोठी पारा में मवेशियों की चोरी और तस्करी का मामला सामने आया है. ग्राम गढ़बेंगाल के ग्रामीणों ने हर्राकोठी पारा के कुछ लोगों के खिलाफ नारायणपुर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने मावेशियों की चोरी और तस्करी का आरोप हर्राकोठी पारा में रहने वाले कुछ लोगों पर लगाया है. जिनके घरों से गुम हुई मवेशी बंधी मिली है.

मवेशी तस्करी को लेकर महाभारत: मामला नारायणपुर जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल का है. जहां तीन दिन पहले गांव के दो दर्जन छोटे बड़े मवेशी अचानक लापता हो गए. जिनकी तलाश में मवेशी मालिक किसानों ने आस पास खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. किसानों ने अपने मवेशी गुम होने की सूचना नारायणपुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. शुक्रवार की सुबह किसानों को खोजबीन के दौरान मवेशी नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर के हर्राकोठी पारा में मिले. जिन्हें कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बांध के रखा था. ग्रामीणों ने अपने मवेशी को वापस करने को कहा, तो वहीं मौजूद लोगों ने पहले मवेशी देने से इंकार किया. फिर ज्यादा दबाव डालने पर मवेशी के बदले पैसे की मांग की.

Sukma police arrested smugglers: सुकमा में मवेशियों की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रकों के जरिए हो रही थी स्मगलिंग
रायगढ़ में गौ तस्करी पर कार्रवाई, ट्रक में ओडिशा ले जा रहे थे 57 मवेशी
कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया थाने: पैसे की मांग से नाराज ग्रामीण सरपंच के साथ दोबारा नारायणपुर कोतवाली थाना पहुंचे. लोगों ने लिखित रूप में संबंधित लोगों पर मवेशी चोरी करने और गौ तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए नारायणपुर कोतवाली थाना बुलाया. नारायणपुर कोतवाली पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में कर रही है.

मामले पर गरमाई राजनीति: नगर पालिका नारायणपुर के नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने मामले पर राज्य सरकार को घेरा है. जैकी ने सारी समस्या का जिम्मेदार राज्य सरकार की गौठान व्यवस्था को ठहराया है.

मवेशियों की चोरी और तस्करी का आरोप

नारायणपुर: शहर के हर्राकोठी पारा में मवेशियों की चोरी और तस्करी का मामला सामने आया है. ग्राम गढ़बेंगाल के ग्रामीणों ने हर्राकोठी पारा के कुछ लोगों के खिलाफ नारायणपुर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने मावेशियों की चोरी और तस्करी का आरोप हर्राकोठी पारा में रहने वाले कुछ लोगों पर लगाया है. जिनके घरों से गुम हुई मवेशी बंधी मिली है.

मवेशी तस्करी को लेकर महाभारत: मामला नारायणपुर जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल का है. जहां तीन दिन पहले गांव के दो दर्जन छोटे बड़े मवेशी अचानक लापता हो गए. जिनकी तलाश में मवेशी मालिक किसानों ने आस पास खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. किसानों ने अपने मवेशी गुम होने की सूचना नारायणपुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. शुक्रवार की सुबह किसानों को खोजबीन के दौरान मवेशी नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर के हर्राकोठी पारा में मिले. जिन्हें कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बांध के रखा था. ग्रामीणों ने अपने मवेशी को वापस करने को कहा, तो वहीं मौजूद लोगों ने पहले मवेशी देने से इंकार किया. फिर ज्यादा दबाव डालने पर मवेशी के बदले पैसे की मांग की.

Sukma police arrested smugglers: सुकमा में मवेशियों की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रकों के जरिए हो रही थी स्मगलिंग
रायगढ़ में गौ तस्करी पर कार्रवाई, ट्रक में ओडिशा ले जा रहे थे 57 मवेशी
कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया थाने: पैसे की मांग से नाराज ग्रामीण सरपंच के साथ दोबारा नारायणपुर कोतवाली थाना पहुंचे. लोगों ने लिखित रूप में संबंधित लोगों पर मवेशी चोरी करने और गौ तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए नारायणपुर कोतवाली थाना बुलाया. नारायणपुर कोतवाली पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में कर रही है.

मामले पर गरमाई राजनीति: नगर पालिका नारायणपुर के नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने मामले पर राज्य सरकार को घेरा है. जैकी ने सारी समस्या का जिम्मेदार राज्य सरकार की गौठान व्यवस्था को ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.