ETV Bharat / state

नारायणपुर: NHM के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा - संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल

नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे नारायणपुर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

resignation of Contract health workers
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का इस्तीफा
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 12:52 PM IST

नारायणपुर: जिले में पिछले 4 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें जिले के NHM कर्मी 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांग पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है.

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का इस्तीफा

नारायणपुर के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर अब तक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है, जिसकी वजह से वे आहत हैं और अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा है कि वे अब अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गोबर इकट्ठा करेंगे और उसे गौठानों में बेचेंगे. उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे को वे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे, ताकि ये पैसे सरकार के काम आ सकें.

पढ़ें-कोरोना संकट काल में स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल पर जाना सही नहीं : मोहन मरकाम

स्वास्थ्य अधिकारी ने की अपील

सामूहिक इस्तीफा सौंपने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसे ठुकरा दिया. एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारियों ने 19 तारीख से हड़ताल शुरू की. प्रांतीय अध्यक्ष और उनके सहयोगी 50 से ज्यादा लोगों को राज्य शासन ने नोटिस देकर बर्खास्त कर दिया है, जिसकी वजह से वे आहत हैं और नारायणपुर जिले के सभी संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है.

नारायणपुर: जिले में पिछले 4 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर गए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें जिले के NHM कर्मी 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांग पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है.

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का इस्तीफा

नारायणपुर के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर अब तक सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाई है, जिसकी वजह से वे आहत हैं और अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा है कि वे अब अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गोबर इकट्ठा करेंगे और उसे गौठानों में बेचेंगे. उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाले पैसे को वे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे, ताकि ये पैसे सरकार के काम आ सकें.

पढ़ें-कोरोना संकट काल में स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल पर जाना सही नहीं : मोहन मरकाम

स्वास्थ्य अधिकारी ने की अपील

सामूहिक इस्तीफा सौंपने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसे ठुकरा दिया. एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारियों ने 19 तारीख से हड़ताल शुरू की. प्रांतीय अध्यक्ष और उनके सहयोगी 50 से ज्यादा लोगों को राज्य शासन ने नोटिस देकर बर्खास्त कर दिया है, जिसकी वजह से वे आहत हैं और नारायणपुर जिले के सभी संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.