ETV Bharat / state

नारायणपुर को 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सीएम ने कहा नहीं रुकेगी विकास की रफ्तार - CM Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नारायणपुर में आयोजित विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद से जिले की तस्वीर बदली है. इसका अंदाजा लगाने के लिए पुराने दिनों को याद करने की जरूरत है.

cm-bhupesh-baghel-given-gift-of-development-works-worth-69-crores-rupees-to-narayanpur
सीएम ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:20 PM IST

नारायणपुरः बालक क्रीड़ा परिसर के पास स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel)ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नारायणपुर (narayanpur) जिले में 130 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इसमें 29 करोड़ 56 लाख की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 40 करोड़ 19 लाख की लागत के 92 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल है.

नारायणपुर को 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद नारायणपुर (narayanpur) जिले की तस्वीर बदली. इसका अंदाजा लगाने के लिए पुराने दिनों को याद करने की जरूरत है. हमने वनवासियों को आर्थिक लाभ देने के लिए तेन्दूपत्ता दर में वृद्धि करते हुए इसे 2 हजार 500 रूपये प्रति मानक बोरा से 4 हजार प्रति मानक बोरा किया. पहले पूरे राज्य में मात्र 7 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब सिर्फ 52 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है. कोदो, कुटकी को भी अब हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर लेने का फैसला किया है. इससे पूरा पैसा गांवों में जा रहा है, जिससे लोगों और गांव का विकास हो रहा है. जो वनोपज पहले शोषण का जरिया था,अब वह वनवासियों के विकास की ताकत बन गई है.

कांकेर वासियों को सीएम ने दिया तोहफा, 152 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की दी सौगात

इस मौके पर दीपक बैज ने सीएम बघेल की तारीफ की

दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही थी कि हमारे पास पैसा नहीं है. तब भी मुख्यमंत्री ने जनता को राज्य सरकार के खर्च पर वैक्सीन लगवाया. सीएम बघेल ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं.

नारायणपुरः बालक क्रीड़ा परिसर के पास स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel)ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नारायणपुर (narayanpur) जिले में 130 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इसमें 29 करोड़ 56 लाख की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 40 करोड़ 19 लाख की लागत के 92 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल है.

नारायणपुर को 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद नारायणपुर (narayanpur) जिले की तस्वीर बदली. इसका अंदाजा लगाने के लिए पुराने दिनों को याद करने की जरूरत है. हमने वनवासियों को आर्थिक लाभ देने के लिए तेन्दूपत्ता दर में वृद्धि करते हुए इसे 2 हजार 500 रूपये प्रति मानक बोरा से 4 हजार प्रति मानक बोरा किया. पहले पूरे राज्य में मात्र 7 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब सिर्फ 52 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है. कोदो, कुटकी को भी अब हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर लेने का फैसला किया है. इससे पूरा पैसा गांवों में जा रहा है, जिससे लोगों और गांव का विकास हो रहा है. जो वनोपज पहले शोषण का जरिया था,अब वह वनवासियों के विकास की ताकत बन गई है.

कांकेर वासियों को सीएम ने दिया तोहफा, 152 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की दी सौगात

इस मौके पर दीपक बैज ने सीएम बघेल की तारीफ की

दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही थी कि हमारे पास पैसा नहीं है. तब भी मुख्यमंत्री ने जनता को राज्य सरकार के खर्च पर वैक्सीन लगवाया. सीएम बघेल ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.