नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाने के राजपुर गांव में डीआरजी और बीडीएस की टीम को सफलता मिली है. जवानों ने तलाशी के दौरान करीब 5 किलो वजन का आईईडी बरामद किया. जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. सभी जवान सुरक्षित हैं. इलाके में तलाश जारी है.
Bijapur: नक्सली मुठभेड़ के बाद आईईडी डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका, डीआरजी जवान घायल
बीजापुर में IED विस्फोट: सोमवार को बीजापुर के जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने आईईडी बरामद किया. जिसे डिफ्यूज करते समय जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया.
Narayanpur: पल्ली बारसूर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 5 किलो का IED बरामद
लगातार मिल रहे जिंदा IED: बीते कुछ दिनों से नक्सली बौखलाए हुए है. लगभग हर रोज बस्तर संभाग में नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. अप्रैल के महीने में ये तीसरी घटना है जब जवानों ने IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. 14 अप्रैल को नक्सलियों ने नारायणपुर के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र के तदोनार रोड पर जिंदा IED बरामद किया था. IED का वजन 5 किलो था. बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉवायड ने जिंदा IED को मौके पर ही डिफ्यूज किया था. इससे पहले 4 अप्रैल को नक्सलियों ने नारायणपुर के कड़ेनार ओर कड़ेमेटा के बीच निर्माणाधीन सड़क पर 5 किलो का प्रेशर आईईडी लगाया था. जिसे नारायणपुर जिला पुलिस बल, बीडीएस और आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में बरामद कर नष्ट किया गया.