नारायणपुर: बीएसएफ कैंप में जवानों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कांकेर के सीमावर्ती इलाके में 193 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के 100 से अधिक जवानों ने रक्तदान किया. कांकेर कोमलदेव हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम ने जवानों का ब्लड डोनेशन करवाया है. छत्तीसगढ़ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक जेएसएनडी प्रसाद भी इस दौरान कैंप में मौजूद थे.
भारतीय सीमा सुरक्षाबल की ओर से लगातार सिविक एक्शन और रक्तदान कैंपों के आयोजन किए जा रहे हैं. जवान ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना के लिए उन्हें लगातार जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत रक्तदान जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं. आईजी प्रसाद ने जवानों को रक्तदान करने पर बधाई दी है.
कांकेर: जिला अस्पताल के रक्तदान केंद्र में नहीं है पॉवर बैकअप, प्रशासन से जेनरेटर की मांग
आम नागरिकों के लिए रक्त दान कर रहे जवान
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक जेएसएनडी प्रसाद ने कहा कि आम नागरिकों के लिए जवानों की ओर से रक्तदान किया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के अलावा सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीणों को हर जरूरत के सामान पहुंचा रहे हैं. उनकी ओर से मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है. रावघाट परियोजना और क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा देने के अलावा एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.