नारायणपुर: धर्मांतरण मामले में उप जेल नारायणपुर में बंद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम और अन्य आदिवासी नेताओं से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुलाकात की. उनके साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष रतन दुबे समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने जेल में बंद लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
धर्मातरण मामले में 40 से अधिक लोगों की हुई गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मातरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. हाल ही में आदिवासी बाहुल्य नारायणपुर जिले में इसी मसले को लेकर जमकर बवाल हुआ. हालात इस कदर बिगड़े की आक्रोशितों ने चर्च में तोड़फोड़ कर दी. वहीं पुलिस ने हिंसा रोकने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने एसपी पर हमला का ही सिर फोड़ दिया. इस मामले में 40 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं कइयों के नाम रिपोर्ट दर्ज है.
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना: मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साय ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार निर्दोष आदिवासियों को जेल भेज रही है. धर्मांतरण पर शासन ने कार्रवाई नहीं की इसलिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार साजिश रच के आदिवासी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही है. राज्य सरकार धर्मांतरण को खुला संरक्षण दे रही है. हम सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है, जनता सरकार पर आक्रोशित है."
यह भी पढ़ें: Kawasi Lakhma Different Style फिर अलग रंग में दिखे मंत्री कवासी लखमा, चाय बेचकर जमाई महफिल
11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आएंगे बस्तर: अरुण साव ने पहले भाजपा नेताओं से सर्किट हाउस नारायणपुर में मुलाकात की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्तमान कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने को कहा है. इसके बाद अरुण साव जगदलपुर के लिए रवाना हुए, जहां कल 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा बस्तर प्रवास पर पहुंचेंगे. यहां नड्डा जन सभा में शामिल भी होंगे.