ETV Bharat / state

बिहान समूह की कार्यकर्ता ने PRP के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया - नारायणपुर क्राइम न्यूज

नारायणपुर के छोटेडोंगर में बिहान समूह की कार्यकर्ता ने PRP (personal resource person) के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया और बैठक कर आरोपी PRP को पद से हटाए जाने के लिए कलेक्टर को आवेदन देने की भी रणनीति बनाई.

bihan-group-worker-filed-a-case-of-molestation-against-prp-in-narayanpur
बिहान समूह की कार्यकर्ता ने PRP के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:13 AM IST

Updated : May 26, 2021, 1:26 PM IST

नारायणपुर: जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर में बिहान समूह के PRP (personal resource person) तापस नाथ के खिलाफ बिहान समूह की कार्यकर्ता ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. युवती ने PRP पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

PRP के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

दरअसल 24 मई को तापस नाथ बिहान, समूह की सक्रिय कार्यकर्ता के साथ कलेस्टर भवन के एक कमरे में देखा गया. पास ही काम करने वाले मजदूरों ने इसकी सूचना छोटेडोंगर सरपंच हरिराम मांझी को दी. सरपंच अपने पंचों के साथ बिहान कलेस्टर भवन पहुंचे. जहां देखा कि भवन के सामने दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. सरपंच ने पीछे के दरवाने से तापस नाथ को आवाज लगाकर दरवाजा खोलने कहा लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद सरपंच ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी मनोज सिंह को दी. थाना प्रभारी ने बिहान कलेस्टर भवन पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, तो PRP तापस नाथ व समूह की कार्यकर्ता एक ही कमरे में पाये गये.

bihan-group-worker-filed-a-case-of-molestation-against-prp-in-narayanpur
बिहान समूह की कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मामला

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

बिहान समूह की कार्यकर्ता ने पीआरपी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

जब यह खबर समूह की अन्य कार्यकर्ताओं को मिली तो 15-20 कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे और 9 माह पहले समूह की एक अन्य सक्रिय कार्यकर्ता से भी इसी तरह की कोशिश की बात उजागर करते हुए आरोपी PRP (पर्सनल रिसोर्स पर्सन ) पर मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि 9 महीने पहले 24 अगस्त 2020 को उसके बीमा के फार्म में कुछ गलती हो गई थी. उसने पीआरपी को फोन कर इसकी जानकारी देते हुए नया बीमा फार्म की मांग तो पीआरपी ने बिहान कलेस्टर भवन बुलाया. जैसे ही वह कलेस्टर भवन पहुंची तो आरोपी PRP ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. हालांकि बिहान कार्यकर्ता जबरदस्ती का विरोध कर हाथ छुड़ाकर भाग गई.

bihan-group-worker-filed-a-case-of-molestation-against-prp-in-narayanpur
छोटेडोंगर

डोंगरगांव में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों पर रेत माफिया ने किया हमला

पुलिस थाने में रिपोर्ट के बाद आक्रोशित समूह की महिलाओं ने बिहान कलेस्टर भवन में बैठक भी रखी. जिसमें गौवरदण्ड सरपंच गीरीश बेलसरिया, छोटेडोंगर सरपंच हरिराम मांझी, भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू शामिल थे. करीब 2घंटे तक समूह की महिलाओं की बैठक चली. जिसमें पीआरपी तापस नाथ को पद से हटाए जाने के संबंध में चर्चा की गई. समूह की महिलाएं इस संबंध में कलेक्टर व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर को भी लिखित आवेदन देंगे. बिहान समूह की सभी महिलाओं ने छोटेडोंगर में बिहान समूह की राशि में हेरा-फेरी का आरोप भी PRP पर लगाया.

नारायणपुर: जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर में बिहान समूह के PRP (personal resource person) तापस नाथ के खिलाफ बिहान समूह की कार्यकर्ता ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. युवती ने PRP पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

PRP के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

दरअसल 24 मई को तापस नाथ बिहान, समूह की सक्रिय कार्यकर्ता के साथ कलेस्टर भवन के एक कमरे में देखा गया. पास ही काम करने वाले मजदूरों ने इसकी सूचना छोटेडोंगर सरपंच हरिराम मांझी को दी. सरपंच अपने पंचों के साथ बिहान कलेस्टर भवन पहुंचे. जहां देखा कि भवन के सामने दरवाजे पर ताला लगा हुआ है. सरपंच ने पीछे के दरवाने से तापस नाथ को आवाज लगाकर दरवाजा खोलने कहा लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद सरपंच ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी मनोज सिंह को दी. थाना प्रभारी ने बिहान कलेस्टर भवन पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, तो PRP तापस नाथ व समूह की कार्यकर्ता एक ही कमरे में पाये गये.

bihan-group-worker-filed-a-case-of-molestation-against-prp-in-narayanpur
बिहान समूह की कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मामला

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

बिहान समूह की कार्यकर्ता ने पीआरपी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

जब यह खबर समूह की अन्य कार्यकर्ताओं को मिली तो 15-20 कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे और 9 माह पहले समूह की एक अन्य सक्रिय कार्यकर्ता से भी इसी तरह की कोशिश की बात उजागर करते हुए आरोपी PRP (पर्सनल रिसोर्स पर्सन ) पर मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने बताया कि 9 महीने पहले 24 अगस्त 2020 को उसके बीमा के फार्म में कुछ गलती हो गई थी. उसने पीआरपी को फोन कर इसकी जानकारी देते हुए नया बीमा फार्म की मांग तो पीआरपी ने बिहान कलेस्टर भवन बुलाया. जैसे ही वह कलेस्टर भवन पहुंची तो आरोपी PRP ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. हालांकि बिहान कार्यकर्ता जबरदस्ती का विरोध कर हाथ छुड़ाकर भाग गई.

bihan-group-worker-filed-a-case-of-molestation-against-prp-in-narayanpur
छोटेडोंगर

डोंगरगांव में कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों पर रेत माफिया ने किया हमला

पुलिस थाने में रिपोर्ट के बाद आक्रोशित समूह की महिलाओं ने बिहान कलेस्टर भवन में बैठक भी रखी. जिसमें गौवरदण्ड सरपंच गीरीश बेलसरिया, छोटेडोंगर सरपंच हरिराम मांझी, भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू शामिल थे. करीब 2घंटे तक समूह की महिलाओं की बैठक चली. जिसमें पीआरपी तापस नाथ को पद से हटाए जाने के संबंध में चर्चा की गई. समूह की महिलाएं इस संबंध में कलेक्टर व मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर को भी लिखित आवेदन देंगे. बिहान समूह की सभी महिलाओं ने छोटेडोंगर में बिहान समूह की राशि में हेरा-फेरी का आरोप भी PRP पर लगाया.
Last Updated : May 26, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.