नारायणपुरः तेलसी गांव में 3 दिवसीय 'कोया पुनेम' के 18वें सम्मेलन के कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला सेवा मुल्ल संस्था की तरफ से आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र और अन्य राज्य के कोयतोरिन समुदाय के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरुक करना है. नारायणपुर जिले के अंचल सहित अन्य क्षेत्रों से हजारो की संख्या में प्रशिक्षण के लिए लोगों ने पंजीयन कराया है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक पूजा, ऊर्जा शक्ति और संवैधानिक अनुसंधान और परंपराओं को जानने का मौका मिलेगा.
लोगों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
देश भर से आए विशेषज्ञों, मुखिया, पुजारियों और रिसर्चरों की ओर से भावना लिए हुए सभी की सहभागिता के साथ कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. वर्तमान में पृथ्वी पर प्रकृति और मानव का जीवन संकट की स्थिति में पहुंच गया है. इस प्रशिक्षण से लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम को लेकर बढ़ावा मिलेगा.
-वर्धा: गांधीवादी विचारों पर ट्रेनिंग वर्कशॉप में कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर कोसा
तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
प्रवक्ता ने बताया कि सेवा मुल्ल के तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में किसी भी जाति धर्म के लोगों का बंधन नहीं है. सभी ग्रामीण नागरिक इस कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं.