ETV Bharat / state

नक्सलियों के आतंक से त्रस्त 200 ग्रामीण पहुंचे छोटेडोंगर थाना, कार्रवाई के लिए दर्ज कराई रिपोर्ट - narayanpur news

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक नहीं थम रहा है. एक तरफ नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नारायणपुर में एक बार फिर से नक्सलियों के उत्पात से परेशान हो चुके आसपास के इलाके के करीब 200 ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर कार्रवाई के लिए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

Villagers reached to file report
रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:26 AM IST

नारायणपुर/छोटेडोंगर : नक्सलियों (Naxalite) ने मढ़ोनार में पुलिया निर्माण (Culvert Construction) में लगे मजदूरों के साथ मारपीट (Assault On Workers) की थी. उनका आतंक यहीं पर नहीं रुका था. नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य करा रहे दल्लीराजहरा निवासी मुंशी संदीप जाला की हत्या (Murder of Munshi Sandeep Jala) कर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश काफी गहरा गया था. घटना के विरोध में शुक्रवार को मढ़ोनार व आसपास के इलाके के करीब 200 ग्रामीण पैदल 8 किलोमीटर चलकर छोटेडोंगर थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ बेवजह महिला मजदूरों के साथ मारपीट करने व गांव की सड़क व पुलिया निर्माण को रोकने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई.

रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण

नारायणपुर में मुंशी को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, जेसीबी मशीन और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले

दुधमुंहे बच्चे के साथ महिलाएं भी पहुंची थीं थाने

ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब लोग हैं. मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन नक्सली बेवजह हमारे साथ मारपीट कर हमें धमकी देते रहते हैं. इतना ही नहीं नक्सली सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में अड़चन डालकर गांव का विकास रोक रहे हैं. सरकार हम गांव वालों के चलने के लिए सड़क बना रही है फिर नक्सली क्यों गांव के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. पुरुष के साथ ही गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर थाने पहुंची थीं. सभी ने एकजुट होकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


महिला मजदूरों से मारपीट से ग्रामीणों में आक्रोश

नक्सलियों द्वारा महिला मजदूरों से मारपीट के बाद गांव में काफी आक्रोश है. जिन महिलाओं के साथ नक्सलियों ने मारपीट की है, उनका कहना है कि नक्सलियों ने अचानक मढोनार में बन रही पुलिया के पास पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी. जब हमने मारपीट का कारण पूछा तो नक्सलियों ने फरमान देते हुए कहा कि काम न करने के लिए कहा गया था, फिर काम क्यों किया जा रहा है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा गांव के गरीब मजदूरों से मारपीट करना गलत है. गांव के लोग नक्सलियों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं.


एसडीपीओ बोले-ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं छोटेडोंगर के एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि मढ़ोनार में गुरुवार को नक्सलियों ने दोपरह करीब साढ़े तीन बजे पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मुंशी की हत्या कर दी. साथ ही पुलिया निर्माण कार्य में कार्य कर रहे महिला मजदूरों के साथ मारपीट भी की. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

नारायणपुर/छोटेडोंगर : नक्सलियों (Naxalite) ने मढ़ोनार में पुलिया निर्माण (Culvert Construction) में लगे मजदूरों के साथ मारपीट (Assault On Workers) की थी. उनका आतंक यहीं पर नहीं रुका था. नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य करा रहे दल्लीराजहरा निवासी मुंशी संदीप जाला की हत्या (Murder of Munshi Sandeep Jala) कर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश काफी गहरा गया था. घटना के विरोध में शुक्रवार को मढ़ोनार व आसपास के इलाके के करीब 200 ग्रामीण पैदल 8 किलोमीटर चलकर छोटेडोंगर थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ बेवजह महिला मजदूरों के साथ मारपीट करने व गांव की सड़क व पुलिया निर्माण को रोकने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई.

रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीण

नारायणपुर में मुंशी को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, जेसीबी मशीन और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले

दुधमुंहे बच्चे के साथ महिलाएं भी पहुंची थीं थाने

ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब लोग हैं. मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन नक्सली बेवजह हमारे साथ मारपीट कर हमें धमकी देते रहते हैं. इतना ही नहीं नक्सली सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य में अड़चन डालकर गांव का विकास रोक रहे हैं. सरकार हम गांव वालों के चलने के लिए सड़क बना रही है फिर नक्सली क्यों गांव के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं. पुरुष के साथ ही गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर थाने पहुंची थीं. सभी ने एकजुट होकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


महिला मजदूरों से मारपीट से ग्रामीणों में आक्रोश

नक्सलियों द्वारा महिला मजदूरों से मारपीट के बाद गांव में काफी आक्रोश है. जिन महिलाओं के साथ नक्सलियों ने मारपीट की है, उनका कहना है कि नक्सलियों ने अचानक मढोनार में बन रही पुलिया के पास पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी. जब हमने मारपीट का कारण पूछा तो नक्सलियों ने फरमान देते हुए कहा कि काम न करने के लिए कहा गया था, फिर काम क्यों किया जा रहा है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा गांव के गरीब मजदूरों से मारपीट करना गलत है. गांव के लोग नक्सलियों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं.


एसडीपीओ बोले-ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

वहीं छोटेडोंगर के एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि मढ़ोनार में गुरुवार को नक्सलियों ने दोपरह करीब साढ़े तीन बजे पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मुंशी की हत्या कर दी. साथ ही पुलिया निर्माण कार्य में कार्य कर रहे महिला मजदूरों के साथ मारपीट भी की. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.