ETV Bharat / state

रंग लाई ETV भारत की पहल, राजस्थान में बंधक मुंगेली की युवती को पुलिस ने छुड़ाया - mungeli

लोरमी थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर राजस्थान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. युवती को करौली जिले के कसारा गांव से बरामद किया गया है.

मुंगेली
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 1:22 PM IST

मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर उसे राजस्थान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. इसे ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था. हमारी खबर का असर हुआ है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को करौली जिले के कसारा गांव से बरामद किया गया है.

मासलपुर थाना अधिकारी श्रवण पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से करौली जिले के गांव कसारा में एक युवती को डेढ़ माह पूर्व लाया गया. जहां उसे कसारा निवासी पप्पू जाटव ने अपहरण करने वाली गैंग से डेढ़ लाख रुपए में खरीद कर उसके साथ जबरन विवाह कर लिया.

लोरमी थाने से टीम रवाना
अधिकारी ने बताया कि युवती को कसारा गांव में बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पप्पू जाटव फरार हो गया. कसारा गांव से पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. फिलहाल लोरमी थाने से टीम रवाना हो गयी है.

जबरन की शादी
पूछताछ करने पर युवती ने बताया की बिलासपुर निवासी सीमा, देवीसिंह, संदीप सिंह उसे मजदूरी और हलवाई का काम करवाने के लिए मुंगेली लाए थे. फिर उसे राजस्थान के करौली जिले के पप्पू जाटव को बेच दिया. जहां पप्पू जाटव ने उससे जबर्दस्ती शादी कर ली और उसका नाम बदलकर अंजली रख दिया. करीब डेढ़ माह पूर्व से उसे बंधक बनाकर घर में रखा गया. युवती ने बताया कि उसकी शादी पहले हो चुकी है. उसके पति का देहांत होने के बाद वह मजदूरी करने लगी. उसके एक बेटा भी है.

ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव ऑडियो
जानकारी के मुताबिक लोरमी के तुलसाघाट में रहने वाली 28 वर्षीय युवती बीते 5 मार्च को काम पर जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग 17 दिनों बाद 22 मार्च को युवती ने अपने छोटे भाई से संपर्क कर राजस्थान में कुछ लोगों के द्वारा बंधक बनाए जाने की बात कही. पीड़िता के भाई ने बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध कराया था. जिसके कुछ अंश को हमने आपके साथ पेश किया.
.

मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर उसे राजस्थान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. इसे ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था. हमारी खबर का असर हुआ है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को करौली जिले के कसारा गांव से बरामद किया गया है.

मासलपुर थाना अधिकारी श्रवण पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से करौली जिले के गांव कसारा में एक युवती को डेढ़ माह पूर्व लाया गया. जहां उसे कसारा निवासी पप्पू जाटव ने अपहरण करने वाली गैंग से डेढ़ लाख रुपए में खरीद कर उसके साथ जबरन विवाह कर लिया.

लोरमी थाने से टीम रवाना
अधिकारी ने बताया कि युवती को कसारा गांव में बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पप्पू जाटव फरार हो गया. कसारा गांव से पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है. फिलहाल लोरमी थाने से टीम रवाना हो गयी है.

जबरन की शादी
पूछताछ करने पर युवती ने बताया की बिलासपुर निवासी सीमा, देवीसिंह, संदीप सिंह उसे मजदूरी और हलवाई का काम करवाने के लिए मुंगेली लाए थे. फिर उसे राजस्थान के करौली जिले के पप्पू जाटव को बेच दिया. जहां पप्पू जाटव ने उससे जबर्दस्ती शादी कर ली और उसका नाम बदलकर अंजली रख दिया. करीब डेढ़ माह पूर्व से उसे बंधक बनाकर घर में रखा गया. युवती ने बताया कि उसकी शादी पहले हो चुकी है. उसके पति का देहांत होने के बाद वह मजदूरी करने लगी. उसके एक बेटा भी है.

ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव ऑडियो
जानकारी के मुताबिक लोरमी के तुलसाघाट में रहने वाली 28 वर्षीय युवती बीते 5 मार्च को काम पर जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग 17 दिनों बाद 22 मार्च को युवती ने अपने छोटे भाई से संपर्क कर राजस्थान में कुछ लोगों के द्वारा बंधक बनाए जाने की बात कही. पीड़िता के भाई ने बातचीत का एक्सक्लूसिव ऑडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध कराया था. जिसके कुछ अंश को हमने आपके साथ पेश किया.
.

करौली ।


छत्तीसगढ़ के मुंगली जिले गायब हुई युवती का राजस्थान के करौली जिले के कसारा गांव मे मिला सुराग,


युवती का अपरहण कर बंधक बनाये जाने का था मामला,

मामले पर करौली एसपी प्रीति चन्दा ने दिखाई तत्परता,

युवती को मासलपुर थाना पुलिस ने किया दास्ताब,

प्रेस वार्ता कर पुलिस करेगी मामले को उजागर,

पीडिता ने दुरभाष पर राजस्थान के करौली जिले के गांव कसारा मे बंधक बनाये जाने की बताई थी बात,


कसारा गांव के पप्पू जाटव उर्फ संदीप गांधी पर है आरोप,


छत्तीसगढ़ से युवती को खरीदने का है आरोप,


मानव तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है मामला,
Last Updated : Mar 31, 2019, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.