ETV Bharat / state

ताक पर नियम-कानून: अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी - अचानकमार टाइगर रिर्जव

मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों का कोर एरिया में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जंगल के अंदर डीजे की धुन पर वन कर्मचारी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

viral video of Forest guard party in Achanakmar Tiger Reserve mungeli
अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 12:46 PM IST

मुंगेली: प्रदेश के अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों का कोर एरिया में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जंगल के अंदर डीजे की धुन पर वन कर्मचारी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के नियम-कायदे बनाए गए हैं, लेकिन ये सभी नियम-कायदे पर्यटकों के लिए ही हैं. एटीआर में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों इन्हें नहीं मानते.

अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी

ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है अचानकमार रेंज का, जहां वन रक्षक रोहिताश राठौर के निवास पर शराबखोरी और नाच-गाना चल रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ी गानों पर ठुमके लगाए जा रहे हैं. वन रक्षक शराब के नशे में धुत्त भी नजर आ रहे हैं.

वन रक्षकों के द्वारा की जा रही नियमों की अनदेखी

वन्य जीवों को सुरक्षित रखने के लिए एटीआर को दो जोन में बांटा गया है, जिसमें बफर जोन और कोर जोन शामिल हैं. बफर जोन में लोग आसानी से जा सकते हैं, लेकिन कोर जोन में विभागीय अधिकारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का जाना संभव नहीं है. वहीं कोर जोन की सुरक्षा के लिए अलग-अलग रेंज में सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जिन्हें वन रक्षक का नाम दिया गया है. इस वीडियो में यही वन रक्षकों के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी की जा रही है.

पशु संरक्षण की ओर छत्तीसगढ़ सराकर का एक और कदम, एटीआर में बना पशु संरक्षण गृह

प्रतिबंधित इलाके में पार्टी

एटीआर के कोर जोन में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करना प्रतिबन्धित है, बावजूद इसके वन रक्षक निवास के बाहर इस तरह से नाच-गाना करना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. बहरहाल, देखना होगा कि इस वायरल वीडियो को अधिकारी किस तरह संज्ञान में लेते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व में सैटेलाइट के जरिए पानी की निगरानी

बाघों के संरक्षण के लिए बना है टाइगर रिजर्व

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों को संरक्षित करने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. यहां के घने जंगलों में कई प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं, जिनमें टाइगर मुख्य रूप से हैं. इसके अलावा वन्य जीवों की कई ऐसी प्रजाति है, जिन्हें संरक्षित करने का काम किया जाता है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मुंगेली: प्रदेश के अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों का कोर एरिया में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जंगल के अंदर डीजे की धुन पर वन कर्मचारी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो अचानकमार टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के नियम-कायदे बनाए गए हैं, लेकिन ये सभी नियम-कायदे पर्यटकों के लिए ही हैं. एटीआर में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों इन्हें नहीं मानते.

अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी

ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है अचानकमार रेंज का, जहां वन रक्षक रोहिताश राठौर के निवास पर शराबखोरी और नाच-गाना चल रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ी गानों पर ठुमके लगाए जा रहे हैं. वन रक्षक शराब के नशे में धुत्त भी नजर आ रहे हैं.

वन रक्षकों के द्वारा की जा रही नियमों की अनदेखी

वन्य जीवों को सुरक्षित रखने के लिए एटीआर को दो जोन में बांटा गया है, जिसमें बफर जोन और कोर जोन शामिल हैं. बफर जोन में लोग आसानी से जा सकते हैं, लेकिन कोर जोन में विभागीय अधिकारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का जाना संभव नहीं है. वहीं कोर जोन की सुरक्षा के लिए अलग-अलग रेंज में सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जिन्हें वन रक्षक का नाम दिया गया है. इस वीडियो में यही वन रक्षकों के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी की जा रही है.

पशु संरक्षण की ओर छत्तीसगढ़ सराकर का एक और कदम, एटीआर में बना पशु संरक्षण गृह

प्रतिबंधित इलाके में पार्टी

एटीआर के कोर जोन में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करना प्रतिबन्धित है, बावजूद इसके वन रक्षक निवास के बाहर इस तरह से नाच-गाना करना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. बहरहाल, देखना होगा कि इस वायरल वीडियो को अधिकारी किस तरह संज्ञान में लेते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

मुंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व में सैटेलाइट के जरिए पानी की निगरानी

बाघों के संरक्षण के लिए बना है टाइगर रिजर्व

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों को संरक्षित करने के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. यहां के घने जंगलों में कई प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं, जिनमें टाइगर मुख्य रूप से हैं. इसके अलावा वन्य जीवों की कई ऐसी प्रजाति है, जिन्हें संरक्षित करने का काम किया जाता है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.