मुंगेली: भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाने और उसके संरक्षण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार के अंदर काम करने वाले सरकारी अधिकारी भी भला कहां पीछे रहने वाले हैं. इन दिनों एक महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें महिला अधिकारी ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं.
डिप्टी कलेक्टर रैंक की ये महिला अधिकारी लोरमी में एसडीएम के पद पर पदस्थ रुचि शर्मा है. रुचि ने ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के साथ जमकर सुआ नाच किया है. एक महिला अधिकारी को अपने साथ सुआ नाच करते देख वहां के ग्रामीण भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. महिला अधिकारी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ किए गए सुआ नृत्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अधिकारी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
इस मामले में लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा का कहना है कि उनके कार्यालय में कुछ ग्रामीण महिलाएं सुआ नृत्य करने आईं थी, जिन्हे देखकर उनका भी मन किया तो वो भी उनके साथ गाते हुए नृत्य करने लगी. रुचि कहती हैं कि सबको छत्तीसगढ़ प्रदेश की ऐसी परंपराओं और लोककला के संरक्षण के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए.
क्या है सुआ नृत्य
बता दें कि सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ राज्य की स्त्रियों के द्वारा समूह में किया जाने वाला लोकनृत्य है. स्त्री मन की भावना, उनके सुख-दुख की अभिव्यक्ति 'सुवा नृत्य' या 'सुवना' में देखने को मिलता है. इस सुआ गीत को गाने के दौरान किसी तरह के वाद्ययंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है. ये नृत्य प्रदेश में दशहरा के बाद शुरू हो जाता है.