मुंगेली : लोरमी में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार थाना प्रभारी कविता ध्रुव को लोरमी थाने से हटा दिया गया है. मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है.
SP सीडी टंडन ने आदेश जारी करते हुए विवादों में घिरी TI कविता ध्रुवे को लोरमी से प्रभारी महिला सेल/रक्षा टीम भेज दिया है. वहीं नेलसन कूजूर को लोरमी का थाना प्रभारी बनाया है. इसके अलावा TI चेतन सिंह को रक्षित केंद्र मुंगेली से लालपुर थाना जबकि कृष्णकुमार साहू को लालपुर से हटाकर अजाक का प्रभारी बनाया गया है.
इस नए ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 4 TI, 1 एसआई, 1 ASI समेत 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों का फेरबदल किया गया है.
पढ़ें :लोरमीः लगातार 3 दिन घटी चोरी-झपटमारी की घटनाएं, लोगों ने की थाना प्रभारी के तबादले की मांग
सर्वदलीय मंच ने खोल रखा था मोर्चा
बता दें कि लोरमी थाने क्षेत्र में बढ़ते चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सर्वदलीय मंच ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर तीन दिनों के अंदर 2 बार सर्वदलीय मंच के पदाधिकारियों विरोध जताया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के SP ने लोरमी में पदस्थ टीआई कविता ध्रुवे को हटाकर यहां नए टीआई की पदस्थापना कर दी है.