ETV Bharat / state

मुंगेली पुलिस महकमे में बड़े तबादले, दबाव के बाद SP ने दिए ट्रांसफर के आदेश - लोरमी पुलिस

सर्वदलीय मंच के लगातार दबाव के बीच मुंगेली पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल हुए हैं. SP ने आदेश जारी करते हुए 4 TI का ट्रांसफर कर दिया है.

मुंगेली पुलिस महकमे में बड़े तबादले
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 9:23 PM IST

मुंगेली : लोरमी में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार थाना प्रभारी कविता ध्रुव को लोरमी थाने से हटा दिया गया है. मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है.

मुंगेली पुलिस महकमे में बड़े तबादले, दबाव के बाद SP ने दिए ट्रांसफर के आदेश

SP सीडी टंडन ने आदेश जारी करते हुए विवादों में घिरी TI कविता ध्रुवे को लोरमी से प्रभारी महिला सेल/रक्षा टीम भेज दिया है. वहीं नेलसन कूजूर को लोरमी का थाना प्रभारी बनाया है. इसके अलावा TI चेतन सिंह को रक्षित केंद्र मुंगेली से लालपुर थाना जबकि कृष्णकुमार साहू को लालपुर से हटाकर अजाक का प्रभारी बनाया गया है.

इस नए ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 4 TI, 1 एसआई, 1 ASI समेत 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों का फेरबदल किया गया है.

पढ़ें :लोरमीः लगातार 3 दिन घटी चोरी-झपटमारी की घटनाएं, लोगों ने की थाना प्रभारी के तबादले की मांग

सर्वदलीय मंच ने खोल रखा था मोर्चा

बता दें कि लोरमी थाने क्षेत्र में बढ़ते चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सर्वदलीय मंच ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर तीन दिनों के अंदर 2 बार सर्वदलीय मंच के पदाधिकारियों विरोध जताया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के SP ने लोरमी में पदस्थ टीआई कविता ध्रुवे को हटाकर यहां नए टीआई की पदस्थापना कर दी है.

मुंगेली : लोरमी में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार थाना प्रभारी कविता ध्रुव को लोरमी थाने से हटा दिया गया है. मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है.

मुंगेली पुलिस महकमे में बड़े तबादले, दबाव के बाद SP ने दिए ट्रांसफर के आदेश

SP सीडी टंडन ने आदेश जारी करते हुए विवादों में घिरी TI कविता ध्रुवे को लोरमी से प्रभारी महिला सेल/रक्षा टीम भेज दिया है. वहीं नेलसन कूजूर को लोरमी का थाना प्रभारी बनाया है. इसके अलावा TI चेतन सिंह को रक्षित केंद्र मुंगेली से लालपुर थाना जबकि कृष्णकुमार साहू को लालपुर से हटाकर अजाक का प्रभारी बनाया गया है.

इस नए ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 4 TI, 1 एसआई, 1 ASI समेत 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों का फेरबदल किया गया है.

पढ़ें :लोरमीः लगातार 3 दिन घटी चोरी-झपटमारी की घटनाएं, लोगों ने की थाना प्रभारी के तबादले की मांग

सर्वदलीय मंच ने खोल रखा था मोर्चा

बता दें कि लोरमी थाने क्षेत्र में बढ़ते चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सर्वदलीय मंच ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस मामले को लेकर तीन दिनों के अंदर 2 बार सर्वदलीय मंच के पदाधिकारियों विरोध जताया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के SP ने लोरमी में पदस्थ टीआई कविता ध्रुवे को हटाकर यहां नए टीआई की पदस्थापना कर दी है.

Intro:मुंगेली-लोरमी इलाकें में लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार लोरमी थाना प्रभारी कविता ध्रुव को लोरमी थाना से हटा दिया गया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक नें जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए एक आदेश जारी किया।Body:एसपी सीडी टंडन द्वारा जारी आदेश के तहत लोरमी थाना का प्रभारी नेलसन कूजूर को जबकि विवादित टीआई कविता ध्रुवे को लोरमी से प्रभारी महिला सेल/रक्षा टीम भेजा गया है। उसके अलावा टीआई चेतन सिंह को रक्षित केंद्र मुंगेली से लालपुर थाना जबकि कृष्ण कुमार साहू को लालपुर से हटाकर उन्हे अजाक का प्रभारी बनाया गया है। इस नये ट्रांसफर लिस्ट में 4 टीआई, 1 एसआई,1 एएसआई समेत 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों को फेरबदल किया गया है। Conclusion:गौरतलब है कि लोरमी थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी औऱ चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सर्वदलीय मंच नें थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस मामले को लेकर तीन दिनों के भीतर 2 बार सर्वदलीय मंच के पदाधिकारियों नें पुलिस के आलाअधिकारियों के साथ बैठक कर अपना विरोध जता दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी नें लोरमी में पदस्थ टीआई कविता ध्रुवें को हटाकर यहां पर नये टीआई की पदस्थापना कर दी है।

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.