मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. जिले के एसपी डी श्रवण ने विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए 172 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है.
ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों में 149 आरक्षक और 23 प्रधान आरक्षक शामिल हैं. नए एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आदेश है. जिसमें जिले के ज्यादातर थाने और चौकियों में लंबे समय से पदस्थ आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है.
धमतरी: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 354 आरक्षकों का तबादला
प्रदेश में जारी प्रशासनिक फेरबदल
प्रदेश में इन दिनों बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है. धमतरी जिले की कमान संभालने के बाद SP बीपी राजभानु लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कवायद कर रहे हैं. जिसे देखते हुए सोमवार को ही जिले में 354 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
धमतरी में भी तबादला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कई आरक्षक लंबे समय से पुलिस लाइन और थानों में पदस्थ थे, जिन्हें अब उनके अनुभव के आधार पर विभिन्न थानों में भेजा जा रहा है. इनमें से कई जवान ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से नक्सल इलाकों में तैनात थे. फिलहाल इस फेरबदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि इससे कानून-व्यवस्था कायम करने सहित पुलिसिंग को चुस्त करने में काफी मदद मिलेगी. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे तबादलों को लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं.