मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में अचानक ही मौसम ने करवट ली. क्षेत्र में तेज बारिश होने लगी. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोरमी में सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते ही आसमान में काले घने बादल छा गए. जिसके बाद इलाके में जमकर बारिश शुरू हो गई.
अचानक मौसम में आये इस बदलाव से आमजनों को उमस से राहत मिली है. वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बारिश के होने से धान के फसल को काफी फायदा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से बारिश के नहीं होने से इलाके में उमस और गर्मी बढ़ गयी थी. ऐसे में एक बार फिर से मौसम के बदलने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है.
पढ़ें- धान की फसलों पर माहू कीड़े का प्रकोप, मौसम बदलने से दवाईयां भी बेअसर
किसानों के मुताबिक अभी हो रही बारिश धान के फसल के लिए बेहद फायदेमंद है. धान के फसल के लिए किसान अभी खेतों में यूरिया और दूसरे उर्वरकों का छिड़काव कर रहे हैं. ऐसे समय मे धान की फसल को पानी की आवश्यकता होती है. बारिश होने से धान की फसलों को काफी फायदा मिलेगा. जिसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ेगा.