मुंगेली: जिले में हो रही बेमौसम बरसात से पूरे इलाके को शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया है. सुबह से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. इस क्षेत्र का तापमान घटकर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. जिलेभर में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से लोगों को आवागमन में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले का लोरमी इलाका मैकल पर्वत श्रृंखला के तलहटी में बसा है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां बाकी जगहों के मुकाबले ठंड ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले समय मे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
अलाव की व्यवस्था नहीं
जिले में ठंड कहर बरपा रहा है, जिसकी वजह से इस इलाके से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस भारी ठंड में भी स्थानीय प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है. मुंगेली, लोरमी और पथरिया के बस स्टैंडों में लोग अलाव नहीं जलने से ठिठुरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.