मुंगेली : नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्रों ने जर्जर भवन, स्कूल में पर्याप्त विशेषज्ञ शिक्षक नहीं होने और बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत को लेकर धरना दिया. छात्र स्थानीय जयस्तंभ चौक पर बारिश के बीच भीगते हुए नारेबाजी करते रहे.
जिला मुख्यालय के मुंगेली नगर में नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है, जो कि नगर का सबसे पुराना और प्रमुख स्कूल है. इसी स्कूल भवन में 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं. स्कूल में लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट्स अध्ययनरत हैं.
पढ़ाई में पिछड़ रहे छात्र
स्कूल में विषयवार शिक्षकों की कमी है. साथ ही जर्जर स्कूल भवन जैसी गंभीर समस्याओं की वजह से छात्र परेशान हैं. वहीं विद्यालय में विज्ञान, गणित, कॉमर्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे छात्र पिछड़ते जा रहे हैं.
'जल्द होगी भवन की मरम्मत'
वहीं पूरे मामले पर जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे का कहना है कि, 'स्कूल में टीचर्स की कमी को देखते हुए 4 नए टीचर्स भेजे गए हैं, जिनमें 2 शिक्षकों ने ज्वॉइन कर लिया है, जबकि एक टीचर मेडिकल अवकाश पर है. वहीं एक शिक्षक ने ज्वॉइन नहीं किया है. वहीं भवन मरम्मत का काम जल्द करवाने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है.